कार्यशील पूंजी के लिए 40 करोड़ लोन लेगा एचइसी
एक वर्ष पहले ही बैंक गारंटी हो गयी है समाप्त रांची : कार्यशील पूंजी के लिए एचइसी बैंक से 40 करोड़ रुपये लोन लेगा. इस संबंध में पिछले दिनों एचइसी के निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी मिल गयी है. निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद एचइसी कई बैंकों से संपर्क में है. यश बैंक […]
एक वर्ष पहले ही बैंक गारंटी हो गयी है समाप्त
रांची : कार्यशील पूंजी के लिए एचइसी बैंक से 40 करोड़ रुपये लोन लेगा. इस संबंध में पिछले दिनों एचइसी के निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी मिल गयी है. निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद एचइसी कई बैंकों से संपर्क में है. यश बैंक सहित अन्य बैंकों से भी प्रबंधन बातचीत कर रहा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कंपनी के पास कार्यशील पूंजी की कमी है. ऐसी स्थिति में एचइसी को कई कार्यादेश को समय पर पूरा करना है. कार्यादेश को पूरा करने के लिए प्रबंधन बैंक से लोन ले रहा है. जिस कार्यादेश को पूरा करने के लिए लोन लिया जा रहा है,
उस कार्यादेश की आपूर्ति के बाद प्रबंधन वहां से मिलने वाली राशि से बैंक में लोन जमा करेगा. सूत्रों का कहना है कि धुर्वा की एसबीआइ शाखा से एचइसी 253 करोड़ रुपये का ऑवर ड्राफ्ट के मद में उपयोग कर रहा है. इसके लिए केंद्र ने 253 करोड़ रुपये की गारंटी दी है. बैंक गारंटी की अवधि एक वर्ष पूर्व समाप्त हो गयी है. पिछले एक वर्ष से केंद्र सरकार ने एचइसी को 253 करोड़ रुपये का गारंटी पत्र नहीं दिया है.