ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली विभाग को पांच लाख रुपये का नुकसान
Advertisement
रांची : ट्रक ने पोल में मारी टक्कर, हैवी जर्क से जल उठा ढेला टोली फीडर का ट्रांसफाॅर्मर
ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली विभाग को पांच लाख रुपये का नुकसान डिप्टी मेयर के आवास के समीप हुआ हादसा, घंटों गुल रही बिजली रांची : शुक्रवार को कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के ढेला टोली फीडर के ट्रांसफाॅर्मर में हैवी जर्क से आग लग गयी. बताया जाता है कि डिप्टी मेयर के आवास के समीप स्थित एक […]
डिप्टी मेयर के आवास के समीप हुआ हादसा, घंटों गुल रही बिजली
रांची : शुक्रवार को कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के ढेला टोली फीडर के ट्रांसफाॅर्मर में हैवी जर्क से आग लग गयी. बताया जाता है कि डिप्टी मेयर के आवास के समीप स्थित एक पोल में एक ट्रक ने धक्का मार दिया था, जिसके कारण पावर ट्रांसफॉर्मर में जर्क आ गया और आग लग गयी़
इस कारण दाेपहर 2.40 बजे से 6.45 बजे तक कोकर, लालपुर, ढेला टोली, खोरहा टोली, दीपा टोली, इमाम कोठी, गाड़ी होटवार में बिजली बंद रही. काफी मशक्कत के बाद शाम 6.45 बजे से कोकर के कुछ इलाकों में बिजली दी गयी. खबर िलखे जाने तक दीपाटोली, खोरहाटोली और गाड़ी होटवार में बिजली नहीं आ सकी थी़ विभाग के अधिकारी ने बताया कि हैवी जर्क के कारण फीडर का ट्रांसफाॅर्मर जल गया. तुरंत बिजली आपूर्ति रोकी गयी आैर विभाग के पास मौजूद अग्निशमन उपकरण से आग पर काबू पा गया. जब तक दमकल घटना स्थल पर पहुंची तब तक काबू पा लिया गया था.
अधिकारी ने यह भी कहा कि इस फीडर के आधे इलाके के उपभोक्ताओं को दूसरे फीडर से बिजली उपलब्ध दी गयी. वहीं देर रात तक अन्य इलाके में बिजली बहाल करने की प्रक्रिया चल रही थी. बताया गया कि ढेला टोली फीडर को एक-एक घंटे पर अन्य फीडर से बिजली दी जा रही थी़ देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा. अधिकारी के अनुसार इस घटना से विभाग को लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर को बदल दिया जायेगा. साथ ही ट्रक मालिक के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
उत्पादन की स्थिति
कई इलाके अंधेरे में रहे उपभोक्ता हुए परेशान
दूसरी तरफ, दोपहर में हुई बारिश के दौरान हटिया ग्रिड ट्रिप कर गया. जिसके कारण एचइसी, अरगोड़ा, हरमू, अपर बाजार, कांके, पंडरा, मेकन, डोरंडा सब स्टेशन से बिजली गुल हो गयी. दिन के तीन बज कर तीन मिनट पर हटिया ग्रिड से आपूर्ति आरंभ की गयी. इधर चंदवे के समीप शाम 5.30 बजे 33 केवी हटिया-अपर बाजार लाइन का तार टूट गया. जिसके कारण अपर बाजार सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इसके चलते रातू रोड, अपर बाजार, हरमू रोड, पहाड़ी टोला,
कांके रोड में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. शाम सात बजे इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली के अाने-जाने का सिलसिला चलता रहा. हटिया ग्रिड में जर्क की वजह से खूंटी, तोरपा, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा में भी दोपहर में दो घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं कई इलाकों में इंसुलेटर पंक्चर होने की वजह से एक से दो घंटे तक बिजली बंद रहने की शिकायत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement