रांची : फ्लाइओवर के नाम पर हो रही है गुंडई : सुबोधकांत सहाय

जबरन जमीन अधिग्रहण करने और मकान तोड़ने से जनाक्रोश बढ़ेगा रांची : हरमू फ्लाइओवर से प्रभावित होने वालों के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से मुलाकात कर सहयोग मांगा. श्री सहाय ने कहा कि राज्य सरकार फलाइओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गुंडई कर रही है. रैयतों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:59 AM
जबरन जमीन अधिग्रहण करने और मकान तोड़ने से जनाक्रोश बढ़ेगा
रांची : हरमू फ्लाइओवर से प्रभावित होने वालों के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से मुलाकात कर सहयोग मांगा. श्री सहाय ने कहा कि राज्य सरकार फलाइओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गुंडई कर रही है.
रैयतों के साथ जोर-जबरदस्ती की इजाजत सरकार को नहीं है. जमीन अधिग्रहण के पहले उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर जनहित में निर्णय होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार लाठी-गोली के बल पर जमीन अधिग्रहण करने की मंशा छोड़े. जबरन जमीन अधिग्रहण या मकान तोड़ने से जनाक्रोश बढ़ेगा.
राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने श्री सहाय को बताया कि हरमू रोड में फलाइओवर निर्माण की कोई जरूरत नहीं है.
श्री सहाय ने नगर विकास सचिव से दूरभाष पर बात कर कहा कि प्रभावित लोगों की सहमति के बिना अधिग्रहण की दिशा में काम नहीं करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी जनविरोधी निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी. प्रतिनिधिमंडल में मनीष आनंद, रमण शर्मा, ज्ञान प्रकाश, विकास कुमार, ओमप्रकाश, आशीष कुमार गुप्ता, हीरालाल चौरसिया सहित अन्यशामिल थे.
इधर सांसद ने भी साधा निशाना
क्या स्मार्ट रोड की परिभाषा बता सकता है जुडको : महेश पोद्दार
रांची. हरमू फ्लाइओवर के मामले में जुडको की ओर से स्मार्ट रोड बनाये जाने की टिप्पणी पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने ट्विट किया है.
उन्होंने कहा कि क्या जुडको ने कभी कोई स्मार्ट सड़क बनायी है या उसकी परिभाषा बता सकते है? क्या जुडको को एक भी फ्लाइओवर बनाने का अनुभव है. मेकन को है, पर उससे कोई पूछता नहीं है. उन्होंने एक दूसरे ट्विट में कहा कि पुराने बिरसा मुंडा जेल परिसर में पार्क के उद्घाटन के समय टावर बनाने और रिवाल्विंग रेस्टोरेंट की बात नहीं कही गयी थी. यदि सरकार अपना पैसा बना रही है, तो वह एक और सफेद हाथी साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version