Advertisement
रांची : छठी बार भी बस चलाने के लिए तैयार नहीं हैं ऑपरेटर
रांची : शहर में सिटी बसों का परिचालन करना नगर निगम के लिए चुनौती बन गयी है. कारण है कि निगम द्वारा बस परिचालन के लिए निकाले गये टेंडर में छठी बार भी किसी एजेंसी ने भाग नहीं लिया. किसी एजेंसी के भाग नहीं लेने के कारण अब नगर निगम योजना बना रहा है कि […]
रांची : शहर में सिटी बसों का परिचालन करना नगर निगम के लिए चुनौती बन गयी है. कारण है कि निगम द्वारा बस परिचालन के लिए निकाले गये टेंडर में छठी बार भी किसी एजेंसी ने भाग नहीं लिया. किसी एजेंसी के भाग नहीं लेने के कारण अब नगर निगम योजना बना रहा है कि इन बसों को शहर के बस ड्राइवरों के बीच ही बांट दिया जाये. हालांकि, इन ड्राइवरों के लिए यह शर्त रहेगी कि उन्हें निर्धारित राशि प्रतिदिन निगम में जमा करनी होगी.
66 बसें खड़ी हैं चार माह से: नगर निगम द्वारा पूर्व में बस परिचालन का कार्य ऑपरेटर सुरेश सिंह को दिया गया था. लेकिन सुरेश सिंह द्वारा एकरारनामा के उल्लंघन के बाद निगम ने जनवरी माह में सभी बसों को अपने कब्जे में ले लिया था. उसके बाद बस परिचालन के लिए पांच बार टेंडर निकाला गया. लेकिन किसी एजेंसी ने इसमें रुचि नहीं दिखायी. इसी माह निगम ने छठी बार टेंडर निकाला था, लेकिन इसमें भी किसी ऑपरेटर ने भाग नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement