शताब्दी बाद भी हमारी लड़ाई अस्तित्व व जमीन के लिए ही
नामकुम : भगवान बिरसा मुंडा की लड़ाई अंग्रेजों के साथ-साथ उनके चाटुकर राजाओं व साहुकारों के साथ भी थी, जो आदिवासियों की जमीन लूटने में लगे थे. उस समय भी विवाद का मूल जमीन था अौर आज भी जमीन के लिए ही सारा षड़यंत्र रचा जा रहा है. एक शताब्दी के बाद भी हमारी लड़ाई […]
नामकुम : भगवान बिरसा मुंडा की लड़ाई अंग्रेजों के साथ-साथ उनके चाटुकर राजाओं व साहुकारों के साथ भी थी, जो आदिवासियों की जमीन लूटने में लगे थे. उस समय भी विवाद का मूल जमीन था अौर आज भी जमीन के लिए ही सारा षड़यंत्र रचा जा रहा है. एक शताब्दी के बाद भी हमारी लड़ाई हमारे अस्तित्व व जमीन के लिए है. भगवान बिरसा मुंडा ने जो लड़ाई लड़ी वह आज भी हमारे सामने है तथा इसने और भी भयानक रूप ले लिया है.
जहां मौजूदा सरकार ही पूंजीपतियों के हाथों में है व हमारी जमीन व खनिज को लूटने के षड़यंत्र को संरक्षण दे रही है. यह बातें फादर स्टेन स्वामी ने कही
वे शनिवार को बिरसा मुंडा के 118 वें शहादत दिवस पर नामकुम स्थित बगइचा सभागार में हूल झारखंड क्रांति दल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. स्टेन स्वामी ने इस दौरान लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने तथा ग्राम सभा के माध्यम से सरकार व राज्यपाल को पांचवीं अनुसूची व पेसा कानून का हवाला देते हुए भूमि बैंक के विरोध की बात कही.
सीपीआइ एमएल रेड स्टार के वशिष्ठ तिवारी ने कहा कि आदिवासी समाज के पास उनका सही इतिहास आज भी उपलब्ध नहीं है. आज विश्व में साम्राज्यवादी शक्तियां आ गयी हैं, जो अपने विरोधियों को चिह्नित कर रही हैं. इसी क्रम में दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यकों को लक्ष्य कर उनकी एकजुटता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
सरकार पांचवीं अनुसूची के क्षेत्रों में संवैधानिक अधिकारों का खुलकर माखौलउड़ा रहा है. जिसके लिए हमें ऐसे लोगों व पार्टियों को जनता के सामने बेनकाब करना होगा. मौके पर समाजवादी जन परिषद के भारत भूषण चौधरी, बिरसा सेवा दल के मंजुल ओलिवर दादेल, शंभु महतो, बिरसा हेंब्रोम, बाबुधन मुर्मू, जसुवा कच्छप, मंगल मरांडी, ललिता सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.