Advertisement
रांची : जिमखाना क्लब : डीजे की धुन पर रेन डांस, झूमे लोग
रांची : राजधानी के जिमखाना क्लब में शनिवार की रात रेन डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लब की मनोरंजन उप समिति की ओर से आयोजित रेन डांस कार्यक्रम में जोड़ीदारों (कप्लस) ने खूब मनोरंजन किया. समिति की अध्यक्ष मनीषा बुधिया, मुकुल बुधिया, अर्चना मारू और मनीष मारू के संयोजकत्व में कार्यक्रम की रूप-रेखा तय […]
रांची : राजधानी के जिमखाना क्लब में शनिवार की रात रेन डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लब की मनोरंजन उप समिति की ओर से आयोजित रेन डांस कार्यक्रम में जोड़ीदारों (कप्लस) ने खूब मनोरंजन किया.
समिति की अध्यक्ष मनीषा बुधिया, मुकुल बुधिया, अर्चना मारू और मनीष मारू के संयोजकत्व में कार्यक्रम की रूप-रेखा तय की गयी थी. बॉलीवुड के मशहूर रेन डांस से संबंधित गीतों पर कपल्स जम कर थिरके.
कोलकाता से कार्यक्रम को लेकर डीजे निशांत को बुलाया गया था. उन्होंने अपनी जबरदस्त परफारमेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके रीमिक्स गाने हौले-हौले…, ओ मेरे दिल के चैन…, बिन तेरे…, पतली गली…, मेरे महबूब… यो-यो हनी सिंह…, सैटरडे सैटरडे… के बोल पर क्लब के सदस्यों ने दमदार परफारमेंस भी दिया.
क्लब के बास्केट बॉल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रेन डांस को लेकर पानी की बौछारों और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम रात्रि नौ बजे शुरू हुई और ढाई घंटे से अधिक देर तक चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement