रांची : आइएएस अफसरों के लिए नया संवाद पोर्टल तैयार

अफसर अपनी केस स्टडी, रिसर्च पेपर व अच्छे कार्यों को एक रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का एक नया पोर्टल संवाद बनाया गया है. इसका पूरा नाम संवाद-द नॉलेज मैनेजमेंट पोर्टल है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी ने इसकी सूचना सभी राज्यों के साथ ही झारखंड को भी दी है. संवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 5:27 AM
अफसर अपनी केस स्टडी, रिसर्च पेपर व अच्छे कार्यों को एक
रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का एक नया पोर्टल संवाद बनाया गया है. इसका पूरा नाम संवाद-द नॉलेज मैनेजमेंट पोर्टल है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी ने इसकी सूचना सभी राज्यों के साथ ही झारखंड को भी दी है. संवाद वेब आधारित प्लेटफॉर्म है. इस पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने केस स्टडीज को साझा कर सकेंगे.
अगर उन्हें ऐसा लगता है कि इन केस स्टडीज को दूसरे पदाधिकारियों को बताया जाये, तो इस पर डाल सकेंगे. कोई अधिकारी किसी विषय पर रिसर्च करते हैं और उन्हें लगता है कि उनका रिसर्च दूसरे अधिकारी भी देखें या जानें, तो उसे भी शेयर किया जा सकेगा. जिन अफसरों ने अच्छे कार्य किये हैं, उसे भी वे दूसरे अफसरों से इस पोर्टल के माध्यम से साझा कर सकेंगे.
यानी अपने बेस्ट प्रैक्टिसेज को भी शेयर कर सकेंगे. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने राज्य के सारे आइएएस अफसरों को इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्हें इस पोर्टल का उद्देश्य भी बताया है. उन्होंने लिखा है कि इस पोर्टल का उद्देश्य अच्छी पहलों को बढ़ाना, नीति बनाने के लिए साक्ष्य आधारित दृष्टिकोण को संस्थागत बनाना व कार्यक्रम कार्यान्वयन के परिणामों में सुधार करना है.
पदाधिकारी इस पोर्टल में अपने एनआइसी इमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं. मुख्य सचिव ने अफसरों से अनुरोध किया है कि वे इस पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

Next Article

Exit mobile version