रांची : अमित शाह के टास्क की आज होगी समीक्षा

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव 10 जून को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिन के 11 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही पिछले वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा सौंप गये टास्क की समीक्षा करेंगे. पिछले वर्ष सितंबर माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 6:04 AM
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव 10 जून को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिन के 11 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही पिछले वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा सौंप गये टास्क की समीक्षा करेंगे. पिछले वर्ष सितंबर माह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर रांची आये थे. उन्होंने कोर कमेटी, पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक कर कई टास्क सौंपे थे.
इसमें बूथ कमेटी के पुनर्गठन से लेकर बूथों पर 100 कार्यकर्ताओं का वाट्सएेप नंबर व मोटरसाइकिल की सूची बनाने के लिए कही गयी थी. पार्टी की ओर से इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है. राज्य के लगभग 24,500 बूथों पर बूथ कमेटी का गठन किया गया है. इनकी फोटो युक्त सूची तैयार की गयी है.
श्री शाह ने मंत्रियों को प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व बुधवार को जनता दरबार लगाने का सुझाव दिया था. इसके तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.
राम माधव के बैठक को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. बूथों पर तैयार किये गये कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल की सूची व वाट्सएेप नंबर की सूची जिलों से प्राप्त कर ली गयी है. राम माधव पदाधिकारियों के साथ वर्तमान राजनीतिक हालात के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version