इटकी : भाजपा के साथ गठबंधन नहीं शिवसेना अकेले लड़ेगी चुनाव : गुलाबचंद दुबे

शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद दुबे बोले इटकी : शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद दुबे ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में शिवसेना झारखंड में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. मुद्दा सरना-सनातन एकता व हिंदुत्व की रक्षा का होगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी बरकरार रहेगा. कुंदी मैदान में रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 6:57 AM

शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद दुबे बोले

इटकी : शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद दुबे ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में शिवसेना झारखंड में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. मुद्दा सरना-सनातन एकता व हिंदुत्व की रक्षा का होगा.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी बरकरार रहेगा. कुंदी मैदान में रविवार को शिवसेना द्वारा आयोजित मांडर विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए गुलाबचंद दुबे ने स्पष्ट कहा कि अगले चुनाव में भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन नहीं होगा. झारखंड में भी शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी. सीटों की संख्या पर पार्टी मुख्यालय निर्णय लेगा, लेकिन मांडर विधानसभा में पार्टी आवश्यक रूप से चुनाव लड़ेगी.

पार्टी नीति पर चर्चा करते हुए दुबे ने कहा कि शिवसेना हिंदू विचारधारा का प्रतीक है, लेकिन सभी धर्मों का सम्मान करना भी उसके मुख्य उद्देश्यों में एक है.

उन्होंने कहा कि पार्टी का नारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक नहीं होकर अब कश्मीर से पाकिस्तान के करांची तक का होगा. विशिष्ट अतिथि पार्टी के राज्य प्रभारी व यूपी के फायर ब्रांड नेता अरुण पाठक ने कहा कि राज्य में सरना-सनातन एकता के मुद्दे को लेकर शिवसेना झारखंड में पार्टी को मजबूत करेगी.

प्रलोभन से किये जा रहे धर्मांतरण को रोकना भी मुख्य उद्देश्य होगा. सम्मेलन को पार्टी के रांची जिला महासचिव दीपक सिंह, मांडर विस प्रभारी भोला उरांव, प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर अनिल तिवारी, विजय गोसाईं, अभय कुमार पांडेय, अरविंद केसरी, महेंद्र सिंह, सिद्धेश्वर भारती, निरंजन मिश्रा, किशोर साहू, अनिल तिवारी, नंदलाल महतो, नरेश साहू, दीपक शर्मा, अभिजीत भौमिक, जितेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version