रांची : कांग्रेस के बड़े नेता अपनों को टिकट दिलाने की जुगत में!
रांची : राज्य में अगले वर्ष लोकसभा व विधानसभा चुनाव होनेवाला है. इसको लेकर दलों के साथ-साथ नेताओं ने गोलबंदी शुरू कर दी है. टिकट को लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता खुद लोकसभा का चुनाव लड़ने के साथ-साथ अपने बेटे, पत्नी, भाई को विधानसभा का टिकट सुनिश्चित कराना चाहते हैं. […]
रांची : राज्य में अगले वर्ष लोकसभा व विधानसभा चुनाव होनेवाला है. इसको लेकर दलों के साथ-साथ नेताओं ने गोलबंदी शुरू कर दी है. टिकट को लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता खुद लोकसभा का चुनाव लड़ने के साथ-साथ अपने बेटे, पत्नी, भाई को विधानसभा का टिकट सुनिश्चित कराना चाहते हैं. हालांकि महागठबंधन होने पर समीकरण बदल भी सकता है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर खाने में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर बड़े नेता अपने परिजनों को चुनाव मैदान में उतारेंगे तो उन्हें कब मौका मिलेगा. कांग्रेस के बड़े नेताओं में पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री के नाम शामिल हैं.
इनमें से कई नेता पिछले लोकसभा चुनाव मैदान में अपनी ताकत अाजमायी थी, लेकिन जीत नहीं पाये. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, जो फिलहाल विधायक है. वह 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं अपनी सीट पर पत्नी को उतारना चाहते हैं.
कांग्रेस पार्टी से जुड़े कोयलांचल व संताल परगना के वरिष्ठ नेता अपने बेटे को प्रोजेक्ट करने में लगे हैं. कांग्रेस में टिकट का बंटवारा केंद्रीय नेतृत्व करता है. ऐसे में प्रदेश के नेता केंद्रीय नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं.