रांची : मेडिकल सुविधाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाया जायेगा : महापात्र

सीसीएल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलनेवाली सुविधाओं पर चर्चा की रांची : सीसीएल ने रविवार को सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलनेवाली सुविधाओं पर चर्चा की. इसमें कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें करीब 250 सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए. कंपनी के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 7:21 AM
सीसीएल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलनेवाली सुविधाओं पर चर्चा की
रांची : सीसीएल ने रविवार को सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलनेवाली सुविधाओं पर चर्चा की. इसमें कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें करीब 250 सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए.
कंपनी के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि मेडिकल सुविधाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाना है. इस दिशा में सीपीआरएमएसइ का पोर्टल कंपनी शीघ्र शुरू करेगी. इससे मेडिकल बिल का भुगतान, मेडिकल संबंधी योजनाओं की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं. आप कोई भी समस्या सिर्फ एक फोन के माध्यम से घर बैठे ही समाधान सेल के टोल फ्री नंबर 18003456501 पर दर्ज करा सकते हैं.
इस मौके पर सीएमपीएफ के रीजनल कमिश्नर टीआर नायक ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पहले ही अपना सभी दस्तावेज जैसे अलग-अलग जगहों की पदस्थापाना का रिकाॅर्ड आदि तैयार रखें. इससे पेंशन सेंटलमेंट आसानी से पूरा किया जा सकेगा.
मौके पर पूर्व निदेशक (तकनीकी) बीपी सिंह, सीएमएस सीसीएल डॉ आरआर सिन्हा, सीएमएस डॉ सीपी धाम आदि थे. मंच संचालन प्रबंधक (कार्मिक) मनीष कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन सीएमएस डॉ मंजू मिश्रा ने किया.