चंदवा : पारिवारिक कलह से तंग आकर प्रेमी के साथ की थी पति की हत्या

लातेहार में मिली थी रांची निवासी अरविंद की लाश रांची/चंदवा : एनएच 75 स्थित अमझरिया घाटी के समीप 30 अप्रैल की रात बंद वैगनआर कार (जेएच01बीबी-0978) में बरामद शव की गुत्थी चंदवा पुलिस ने सुलझा ली है. शव की शिनाख्त अरविंद कुमार पिता स्व चंद्रिका प्रसाद सिन्हा तिरिल भट्टी रोड (कोकर, रांची) के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 7:37 AM
लातेहार में मिली थी रांची निवासी अरविंद की लाश
रांची/चंदवा : एनएच 75 स्थित अमझरिया घाटी के समीप 30 अप्रैल की रात बंद वैगनआर कार (जेएच01बीबी-0978) में बरामद शव की गुत्थी चंदवा पुलिस ने सुलझा ली है.
शव की शिनाख्त अरविंद कुमार पिता स्व चंद्रिका प्रसाद सिन्हा तिरिल भट्टी रोड (कोकर, रांची) के रूप में की गयी है. अरविंद एनसीएल (नार्दन कोल फील्ड लि.) में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. इस मामले में पुलिस ने अरविंद कुमार की पत्नी गुंजा सिन्हा को कोकर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को चंदवा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा व एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि कार में शव मिलने के बाद से ही पुलिस पड़ताल में लग गयी थी. इसके लिये एक टीम का गठन किया गया था.
कई पहलुओं की जांच करने के बाद शक की सूई मृतक की पत्नी गुंजा सिन्हा की ओर जाने लगी. कड़ाई से पूछने के बाद वह टूट गयी. उसने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पारिवारिक कलह से तंग आकर गुंजा ने अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था. इस काम में उसका प्रेमी व अन्य लोग शामिल थे.
उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस को दिये बयान में गुंजा ने बताया : मेरे साथ अरविंद की दूसरी शादी हुई थी. उस वक्त मेरी उम्र महज 19 वर्ष थी. हमारे तीन बच्चे भी हैं.
घरवाले हर वक्त मुझे ताने मारते थे. कई बार मुझ पर लांछन भी लगाते थे. मेरे पति शराब पीकर मारपीट करते थे. पिछले तीन वर्ष से मैं काफी परेशान हो गयी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. बाद में वे दोनों प्रेमी-प्रेमिका के रूप में रहने लगे. इसके बाद दोनों ने अरविंद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
पुलिस ने बताया कि अरविंद की कहीं और हत्या करने के बाद शव को कार में डाल कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से चंदवा लाया गया था और कार रोड के किनारे खड़ा कर दिया गया था.
पुलिस ने कांड में इस्तेमाल किये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. साथ ही अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
छापामारी दल में थे शामिल : टीम में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी बालूमाथ ऋषभ कुमार झा, एसडीपीओ अरुण उरांव, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय, पुअनि संतोष कुमार सुमन, गुलाब रब्बानी, महिला पुअनि कनक लता, सअनि सुरेश कुमार सिंह, आरक्षी अभय कुमार, अनिल कुमार सिंह, रंधीर कुमार, महिला आरक्षी टूसू हासंदा, सुषमा कुमारी शामिल थीं.
30 अप्रैल की घटना
अरविंद एनसीएल (नार्दन कोलफील्ड लि.) में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे
गुंजा ने कहा, पति के साथ घरवाले भी मारपीट करते थे और ताने मारते थे
पत्नी रांची से गिरफ्तार, पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है

Next Article

Exit mobile version