रांची : एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई, सेक्टर-3 में बन रहे अयप्पा मंदिर के ढांचे को तोड़ दिया
रांची : एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने सेक्टर-3 में शालीमार बाजार के पास मलयाली समुदाय के लोगों द्वारा बनाये जा रहे अयप्पा मंदिर के निर्माण को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के लिए पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि एचइसी प्रबंधन के अनुमति के बिना निर्माण कार्य किया जा रहा था, इसलिए ध्वस्त किया गया. वहीं, मलयाली […]
रांची : एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने सेक्टर-3 में शालीमार बाजार के पास मलयाली समुदाय के लोगों द्वारा बनाये जा रहे अयप्पा मंदिर के निर्माण को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के लिए पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि एचइसी प्रबंधन के अनुमति के बिना निर्माण कार्य किया जा रहा था, इसलिए ध्वस्त किया गया.
वहीं, मलयाली एसोसिएशन के उन्नीनाथन ने कहा कि यहां पहले से ही तीन मंदिर बने हुए हैं. भगवान अयप्पा का एक छाेटा मंदिर बनाया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया. इस संबंध में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सीओटी हेमंत गुप्ता से मिलेगा आैर मंदिर निर्माण को लेकर बातचीत करेगा.