भाजयुमो की रैली में शामिल युवकों से मारपीट गाड़ियां तोड़ी, देर रात मौलाना के साथ मारपीट

डेली-मार्केट के पास उतरे एक समुदाय के लोग, उधर हिनू में भाजयुमाे कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम रांची : मोदी सरकार के चार साल पूरा होने और सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमाे) द्वारा निकाली गयी रैली में शामिल लोगों के साथ रविवार काे मारपीट की गयी. आठ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 8:11 AM
डेली-मार्केट के पास उतरे एक समुदाय के लोग, उधर हिनू में भाजयुमाे कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
रांची : मोदी सरकार के चार साल पूरा होने और सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमाे) द्वारा निकाली गयी रैली में शामिल लोगों के साथ रविवार काे मारपीट की गयी. आठ से 10 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह घटना मेन रोड के डेली मार्केट चौक की है. शाम करीब 4.15 से 6.30 तक मेन राेड में अफरा-तफरी, भगदड़ का माहौल रहा़ दुकानें बंद ंंंंहाे गयीं. एक समुदाय के हजारों लोग सड़क पर उतर आये थे़
तरह-तरह की अफवाह फैली. सूचना के मुताबिक भाजयुमो नेता सूर्यप्रभात की गाड़ी में भी तोड़- फोड़ की गयी. इस दाैरान पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें सिपाही शिशिर मुर्मू समेत तीन लाेगाें काे चाेटें आयीं. युवा माेरचा के लाेगाें ने बताया कि जब रैली में शामिल लोग राजेंद्र चौक के पास पहुंचे, तब कुछ लोगों ने इशारा करते हुए पीछे लाैट जाने को कहा. पर रैली में शामिल लोग आगे निकलते चले गये.
भाजयुमो के शिशिर कुमार ने बताया कि जब रैली में शामिल लाेग दरजी मोहल्ला के पास पहुंचे, तो दो युवकों ने जुलूस पर दो राउंड फायरिंग की. इस घटना के विरोध में भाजयुमो के नेताओं ने हिनू चौक जाम कर दिया. प्रशासन ने वहां से भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाया़ इधर युवा मोरचा के नेताओं के अनुसार, हमला में भाजयुमाे के पांच कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जिनमें तीन लोगों को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल भेजा गया था.
एसडीओ-सिटी एसपी पहुंचे मेन रोड : डेली मार्केट की घटना के बाद दूसरे पक्ष के आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. इस कारण भगदड़ की स्थित उत्पन्न हो गयी. लोग दुकान बंद कर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी अमन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे.
एसडीओ अंजलि यादव भी पहुंची. लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. भारतीय जनता युवा मोरचा के नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए. यह कहते हुए उनके त्योहार में ही जानबूझ कर ऐसा किया जाता है?
इसी बीच कुछ लोग पत्थर फेंकने लगे, जिसमें एक सिपाही की आंख में चोट लगी. लोगों के रुख को देखते हुए एसडीओ ने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से घर जाने का निर्देश दिया. तब जाकर मेन रोड का माहौल शांत हुआ. वहीं दूसरी ओर हिनू चौक पर जाम कर रहे भाजयुमो के नेताओं को एसडीओ ने समझा- बुझा कर वहां से हटाया. हिनू चौक का जाम करीब 6.30 बजे समाप्त हुआ.
भाजयुमो नेताओं का आरोप था कि रैली में शामिल लोगों पर फायरिंग करनेवाले को पुलिस आसानी से पकड़ सकती थी, लेकिन डोरंडा पुलिस ने उन्हें भागने का मौका दिया. भाजयुमाे नेताओं ने डोरंडा थानेदार का विरोध किया.
दो घंटे तक रही अफरा-तफरी की स्थिति, दुकानें बंद, भागे लोग
धार्मिक नारे लगे
प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक, रैली में शामिल लाेग डेली मार्केट चाैक पर रुक कर धार्मिक नारे लगा रहे थे, इसका विराेध दूसरे पक्ष ने किया. वे रैली में शामिल लाेगाें काे आगे बढ़ने या मार्ग बदलने काे कहने लगे. इसी काे लेकर दाेनाें पक्षाें में विवाद हुआ आैर मारपीट शुरू हुई.
भाजयुमाे ने कहा
डोरंडा कॉलेज के पास रैली पर हुई फायरिंग, पुलिस ने कहा : फायरिंग की सूचना नहीं
बोले एसपी
दरजी मुहल्ला के पास गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. पहले भारतीय जनता युवा मोरचा के नेताओं ने एक युवक के पैर में गोली लगी है, लेकिन वे गोली लगे किसी युवक को नहीं दिखा पाये. इसके बाद लोग कहने लगे कि गोली चली है.
गुरुनानक अस्पताल में दो युवक इलाज कराने के लिए गये थे, लेकिन वे शरीर में सिर्फ दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उनके शरीर में कोई बाहरी चोट नहीं थी.
अमन कुमार, सिटी एसपी, रांची
रातू में देर रात मौलाना के साथ मारपीट
रांची : रातू के दलादली चौक के पास रविवार की रात करीब 11 बजे बाइक से जा रहे मौलाना की कुछ लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल मौलाना अजहरूल इस्लाम को नगड़ी पुलिस ने रिंची अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देख उन्हें देर रात मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, दूसरा मौलाना इमरान बच निकलने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, रातू के अगड़ू गांव से नमाज पढ़ा कर दोनों मौलाना नयीसराय (धुर्वा) स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में दलादली चौक पर खड़े कुछ युवकों ने उन्हें रोका. नजाकत भांप बाइक के पीछे बैठे मौलाना मो इमरान भाग निकले, जबकि बाइक चला रहे मौलाना अजहरूल इस्लाम को उन लोगों ने जम कर पीटा.

Next Article

Exit mobile version