Advertisement
रांची : रिम्स में पांच नये पारा मेडिकल कोर्स शुरू होंगे, इसी सत्र से होगी पढ़ाई, जानें कोर्स के बारे में
राजीव पांडेय पारा मेडिकल एकेडमिक को-आॅर्डिनेटर ने तैयार किया प्रस्ताव पारा मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य संवारने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. रिम्स प्रबंधन इसी सत्र से पांच नये पारा मेडिकल कोर्स शुरू करेगा. पारा मेडिकल डिप्लोमा में दो कोर्स और सर्टिफिकेट में तीन नये कोर्स शुरू किये जायेंगे. कोर्स के लिए विद्यार्थियों […]
राजीव पांडेय
पारा मेडिकल एकेडमिक को-आॅर्डिनेटर ने तैयार किया प्रस्ताव
पारा मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य संवारने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. रिम्स प्रबंधन इसी सत्र से पांच नये पारा मेडिकल कोर्स शुरू करेगा. पारा मेडिकल डिप्लोमा में दो कोर्स और सर्टिफिकेट में तीन नये कोर्स शुरू किये जायेंगे. कोर्स के लिए विद्यार्थियों का चयन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा किया जायेगा. डिप्लोमा काेर्स के लिए चार-चार सीटें होंगी. प्रस्ताव पर अंतिम सहमति के लिए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के पास भेजा जायेगा.
रांची : रिम्स में पांच नये पारा मेडिकल कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव पारा मेडिकल एकेडमिक के को-आॅर्डिनेटर बीसी अधिकारी ने तैयार कर लिया है. इसे काउंसिल के कार्यकारी निदेशक डॉ विवेक कश्यप के पास भेजा जायेगा. कोर्स को शुरू करने की अंतिम सहमति के लिए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के पास भेजा जायेगा.
डिप्लोमा कोर्स दो साल का होगा. इसमें डिप्लोमा इन रेडियोथेरेपी व डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक की पढ़ाई होगी. वहीं, सर्टिफिकेट कोर्स एक साल का होगा. इसमें मेडिकल लैब अटेंडेंट, रेडियोग्राफी अटेंडेंट व डेंटल अटेेंडेंट शामिल हैं. शिक्षण के साथ प्रायोगिक कक्षाएं भी होंगी. रेडियोथेरेपी की प्रायोगिक कक्षाएं अंकोलॉजी विभाग में व डेंटल मैकेनिक की कक्षाएं डेंटल कॉलेज में होगी.
कितनी सीटें होंगी नये कोर्स में : नये कोर्स के प्रस्ताव में डिप्लोमा काेर्स के लिए चार-चार सीटें होंगी.
वहीं, सर्टिफिकेट कोर्स लैब अटेंडेंट में 96, रेडियोथेेरेपी में 96 व डेंटल अटेंडेंट में 36 सीटें होगी. सर्टिफिकेट कोर्स में सामान्य व ओबीसी की फीस 5060 रुपये होगी. वहीं, एससी व एसटी के लिए 4060 रुपये होगा. डिप्लोमा में सामान्य छात्रों को 3460 रुपये व एससी व एसटी छात्रों को 2460 रुपये देना होगा.
दो डिप्लोमा व तीन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के लिए भेजा जायेगा. नये कोर्स से पारा मेडिकल के विद्यार्थी तैयार होंगे, जिससे रिम्स व निजी अस्पतालों में अपना भविष्य बना सकेंगे.
डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स
ये कोर्स होंगे
डिप्लोमा कोर्स : डिप्लोमा इन रेडियोथेरेपी व डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक का कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स : मेडिकल लैब अटेंडेंट, रेडियोग्राफी अटेंडेंट और डेंटल अटेेंडेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement