रांची : रोजदारों को बेसब्री से ईद के चांद के दीदार का इंतजार है. चारों तरफ खुशियां बिखरी पड़ी हैं. डेली मार्केट सहित मुख्य बाजारों में चहल-पहल दिख रही है. बाजार में देर रात रौनक ही रौनक है. रंगीन झालरों से बाजार को सजाया गया है. बच्चों की ख्वाहिशों को देखते हुए माता-पिता खरीदारी कर रहे हैं. सेवइयां और इत्र की खुशबू सबको मोहित कर रही है. बाजार में देशी-विदेशी सामग्री भरी हुई है. हर दिन ग्रामीण क्षेत्रों से भी भीड़ जुट रही है. सभी अपनी पसंदीदा चीजों को खरीदने में व्यस्त हैं. महिलाओं और बच्चों का उत्साह तो देखते ही बन रहा है. माता-पिता बच्चों की फरमाइश पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सबको चांद रात का इंतजार है.
घर सजाने की सामग्री की भरमार
ईद के बाजार में सजावट की सामग्री की भी भरमार है. दुकानों में भीड़ जुट रही है. घर सजाने के लिए फ्लावर पॉट से लेकर फोटो फ्रेम, टेबल फ्लावर वॉश स्टैंड, आर्टिफिशियल फूल, वॉल चैन, म्यूजिकल घड़ी, म्यूजिकल लाइट की डिमांड है. दुकानदार ने बताया कि ईद के लिए कई डेकोरेटिव आइटम मंगाये गये हैं. इसमें दरवाजे पर लगाने के लिए म्यूजिकल बॉल, टेबल लैंप, विथ परफ्यूम, म्यूजिकल लैंप और आकर्षक लाइटिंग सबको लुभा रहे हैं. इनकी रेंज 150-550 रुपये के बीच है. साथ ही चादर, टेबल क्लाउथ, डोर मैट, परदा, सोफा कवर की भी डिमांड है.
सेवइयों की खुशबू से महक रहा पूरा बाजार
रांची़ ईद की रौनक बाजार चरम पर दिख रही है़ खासकर सेवइयों की खुशबू दूर से ही महसूस की जा सकती है़ लोग दिल खोलकर तैयारियों में जुटे हैं. सेवई की दुकानों में अलग ही रौनक नजर आ रही है. बाजार सेवइयों से सज उठे हैं. सेवइयों की खुशबू से बाजार महक रहा है. दुकानदारों के अनुसार सेवइयाें की डिमांड काफी है. इनकी कीमत 70 से 500 रुपये के बीच है. रंग-बिरंगी और अलग-अलग स्वाद की सेवइयां सबको अपनी और लुभा रही हैं. अल जन्नत बेकरी के शादाब अहमद बताते हैं कि उनकी दुकान में 22 तरह की सेवइयां हैं. इनमे रिफाइन, घी, डालडा, नैनो(चाइना), किमामी, रूमाली, हाथ लच्छा व कई तरह के लच्छे मौजूद हैं. रमजान माह में बिक्री भी बढ़ गयी. रॉयल फूड्स के मोहम्मद ताज्जुद्दीन की दुकान में 20 तरह की सेवइयां और लच्छे हैं. वे कहते हैं कि राइस ब्रांड के स्पेशल लच्छे सिर्फ उनकी दुकान में ही उपलब्ध हैं. यह 200 रुपये प्रति किलो है. हालांकि लोगों के बीच सबसे ज्यादा चाइना लच्छा की डिमांग है.
सेवइयां और कीमत (रुपये में)
रिफाइन लच्छा 80-100
घी लच्छा400-500
डालडा लच्छा100
नैनो (चाइना)लच्छा 100
किमामी लच्छा80-140
रूमाली लच्छा80-140
रिपोर्ट : आकांक्षा सिन्हा व प्रीति कुमारी (इंटर्न)
लुभा रहे क्रॉकरी आइटम
डेली मार्केट स्थित क्रॉकरी सामान के एक विक्रेता ने कहा कि लोग क्रॉकरी आइटम में चाइनीज, फाइबर व शीशे के बर्तन की डिमांड कर रहे हैं. मेहमानों को नाश्ता या तोहफे देने के लिए भी खरीदारी हो रही है. इसमें नक्काशी की गयी कटोरी, प्लेट, ग्लास, ट्रे, केतली, टी सेट, स्पून सेट को पसंद किया जा रहा है. शीशे के टी-सेट 80-650 रुपये में उपलब्ध हैं. बोन चाइना की कटोरी और प्लेट 50-150 रुपये पीस और सेट 350 से लेकर 880 रुपये तक में उपलब्ध हैं.
इत्र की खुशबू
दुकानदारों के अनुसार पहले कुछ ही किस्म के ही इत्र आते थे. इस बार विदेशी इत्र भी मंगाये गये है़ं इसे लोग काफी पसंद कर रहे है़ं गुलाब, केवड़ा, मजमुआ, खस, संदल जैसे इत्र पौराणिक है़ं इनके साथ विदेशी इत्र डी लव, अलिशा, केएस स्पार्क, ब्लू फॉर मैन, आइस बर्ज, ब्लू लेडी, मैगनेट, पल्पी ऑरेंज, चेरी और लव मी भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 250-1150 रुपये तक है़ विदेशी इत्र में अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए इसकी डिमांड काफी है.
पाकिस्तानी सूट और अफगानी कुर्ती
बाजार में बच्चों और बड़ों के लिए कपड़ों के ढेरों कलेक्शन हैं. महिलाओं के लिए पाकिस्तानी सूट, कराची सूट, प्लाजो, अफगानी कुर्ती, अनारकली सूट, फ्लोरल लेस सूट, स्ट्रेट सूट, क्रॉप पैंट के कलेक्शन बाजार में उतारे गये हैं. छोटे बच्चों के लिए पठानी सूट, कुर्ता पायजामा, बंडी आदि की खरीदारी हो रही है. पुरुषों में कुर्ता-पायजामा, खान ड्रेस, डेनिम जींस, शर्ट जैसी ड्रेस की डिमांड है़ दुकानदारों का कहना है कि ईद में कपड़ों की खरीदारी खूब होती है़ यह बाजार चांद रात तक रहेगा.