रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि विपक्षी दल किसी चेहरा पर एकजुट नहीं हो रहे हैं. हम नीति और पंथ को लेकर एकजुट हो रहे हैं.वामपंथ इस एकता को और मजबूत करने में लगा है. वैसे चुनावी तैयारी को लेकर अलग-अलग राज्यों की स्थिति अलग-अलग होगी. अभी माकपा चुनावी तैयारी में नहीं है. अभी जन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. श्रीमती करात रविवार को राजधानी में प्रेस से बात कर रही थी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश को मुख्य खतरा मोदी सरकार की नीतियों से है. पिछले चार साल से जनता परेशान है. सरकार ने अपने प्रचार-प्रसार पर साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च किये, इसके बावजूद जनता से कटती जा रही है. जीएसटी और नोटबंदी से लोगों का रोजगार छिन गया. उनके साथ खड़ा होने वाले भी आज परेशान हैं. अब लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश हो रही है.
हर दिन बदल रही सरकार की विदेश नीति : श्रीमती करात ने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति हर दिन बदल रही है. अमेरिका चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान जैसे देश उसके घेरे में आ जायें.
इस प्रयास में वह सफल हो रहा है. मोदी उनके करीब जा रहे हैं, जबकि मोदी को पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखने चाहिए. चीन के साथ अपने संंबंधों को मजबूत करना चाहिए.
नौ अगस्त को मोदी कुर्सी छोड़ो, जेल भरो : श्रीमती करात ने कहा कि नौ अगस्त को मोदी कुर्सी छोड़ो, जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. इस दिन पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता जेल जायेंगे. लोगों को मोदी की गलत नीतियों की जानकारी दी जायेगी.