रांची: अमन-चैन बनाये रखने के लिए सभी थानों में हुई शांति समिति की बैठक, शांति भंग करनेवालों पर होगी कार्रवाई
रांची : रविवार को मेन रोड में हुई घटना के बाद सोमवार को रांची के सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई, ताकि रांची में अमन-चैन बनी रहे.एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर हुई बैठक में डीएसपी और थाना प्रभारियों ने कमेटी के लोगों से हर हाल में शांति बनाये रखने के लोग एहतियाती […]
रांची : रविवार को मेन रोड में हुई घटना के बाद सोमवार को रांची के सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई, ताकि रांची में अमन-चैन बनी रहे.एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर हुई बैठक में डीएसपी और थाना प्रभारियों ने कमेटी के लोगों से हर हाल में शांति बनाये रखने के लोग एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया. साथ ही वैसे लोगों पर भी सख्ती करने का निर्णय लिया गया, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने का काम करते हैं.
गोंदा थाने में बैठक की अध्यक्षता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व डोरंडा थाने में सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता कर रहे थे. इसके अलावा अन्य स्थानों पर संबंधित थाने के थानेदार बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
यहां हुई शांति समिति की बैठक : सदर थाना, लालपुर, बरियातू, खेलगांव, लोअर बाजार थाना, डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, जगन्नाथपुर थाना, धुर्वा थाना, तुपुदाना ओपी, गोंदा थाना, अरगोड़ा थाना, पंडरा ओपी, कोतवाली थाना, सुखदेव नगर व कांके थाना.
बैठक में डीएसपी व थानेदार ने समिति के सदस्यों से हर हाल में शांति बनाये रखने की अपील कीहर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक कर ईद शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए वातावरण बनायें. बैठक में समाज के हर पक्ष के बुद्धिजीवियों को भी शामिल करे़ं
नमाज के दौरान नमाजियों को कोई दिक्कत न हो, इसका प्रयास करें.नमाज पढ़े जानेवाले जगहों को चिह्नित कर थानेदार खुद वहां जायें और जगह को देख कर व्यवस्था बनायें ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो़समाज में अशांति फैलाने वालोंपर नजर रखी जाये और उन्हें चिह्नित कर उन पर कारवाई सुनिश्चित करें.
सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों के वारंटियों को गिरफ्तार करे़ं
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी
रांची : किसी भी सोशल साइट (फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि) के जरिये अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इस संबंध में रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि किसी ग्रुप में अगर किसी तरह की कोई अफवाह फैलायी जाती है, तो इसके लिए उस ग्रुप के एडमिन को जिम्मेदार माना जायेगा.
इसी तरह यदि सोशल साइट्स पर किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर प्रतिकूल टीका-टिप्पणी करते हैं, तो ग्रुप एडमिन का दायित्व बनता है कि वे इसकी सूचना संबंधित थाना को तत्काल दें. सभी ग्रुप एडमिन अपने-अपने ग्रुप के सभी सदस्यों को अफवाह फैलाने जैसे प्रतिकूल टिप्पणी ग्रुप में न करने का अनुरोध करेंगे. वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं, उन पर पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. ऐसे लोगों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आइटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जायेगा.
रैली में पर्याप्त सुरक्षा थी : कोतवाली इंस्पेक्टर
रांची : कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने कहा कि रविवार को भाजयुमो द्वारा निकाली गयी रैली में पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी, ऐसा कोई बयान मैंने नहीं दिया है.
मेन रोड में पर्याप्त बल मुहैया कराया गया था, जिसके आधार पर माहौल शांत कराया गया. इसी बल के साथ हमलोग रात भर डेली मार्केट व बजरंग बली मंदिर के पास डटे रहे़ कुछ असामाजिक तत्व रांची को अशांत करने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिसकर्मियों व बुद्धिजीवियों की मदद से शांत कराया गया.
सांप्रदायिक तनाव पैदा करना सरकार की उपलब्धि : झामुमो
रांची : झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजधानी रांची में हुई घटना से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार के चार साल व राज्य सरकार के साढ़े तीन साल की उपलब्धि मात्र समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना है. सरकार लोगों को जाति, वर्ग व धर्म पर विभाजित कर उनके जीवन को अशांत कर शासन चलाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि राज्य व जिला प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि भाजयुमो की रैली एवं उसके मार्ग की अनुमति किस आधार पर दी गयी. अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई इस घटना में अब तक क्या जवाबदेही तय की गयी.
उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में सांप्रदायिकता फैलाने की खुली छूट देना शर्मनाक एवं निंदनीय है. सरकार को इस घटना की जांच हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन कर करानी चाहिए. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. इस मामले को लेकर सरकार दो सप्ताह में श्वेत पत्र जारी करे.
राजनीतिक रोटी सेंकने में लगा है झामुमो : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो मेनरोड की हुई घटना पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की जगह अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगा है. झामुमो भय की राजनीति करता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताने का संवैधानिक अधिकार हर एक व्यक्ति को है. इसी के तहत रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)की रैली निकाली गयी थी. भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली बिल्कुल शांतिपूर्वक तरीके से गुजर रही थी. लेकिन इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और मारपीट करके माहौल को खराब करने की कोशिश की. यह सरकार को बदनाम करने का एक बड़ा षड्यंत्र था, जिसे राजधानी की जनता ने विफल कर दिया.
रांची : शहर के संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात
रांची : शहर के सभी संवेदनशील इलाकों और धार्मिक स्थलों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मुख्य रूप से डेली मार्केट, मेन रोड के बजरंग बली मंदिर, अंजुमन प्लाजा चौक , एकरा मसजिद, उर्दू लाइब्रेरी, प्लाजा चौक, बरियातू बस्ती, बड़गाईं, कांके, डोरंडा सहित कई स्थानों में फोर्स तैनात कर दिया गया है. इन स्थानों पर ईद तक फोर्स तैनात रहेगी. सोमवार को इन जगहों पर तैनात फोर्स का निरीक्षण सिटी एसपी अमन कुमार ने किया. उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत दी़
बताया कि किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचना दें और खुद भी इससे निबटने का प्रयास करें. एकरा मसजिद के पास काफी देर तक सिटी एसपी अमन कुमार ने कैंप भी किया. मेन रोड में निरीक्षण के दौरान उन्हाेंने संबंधित थाना प्रभारियों को अपने स्तर से शांति बनाये रखने का हरसंभव प्रयास करने को कहा.