रांची : 17 साल की एक नाबालिग के अपहरण मामले में 60 वर्ष के झाड़-फूंक करनेवाला शख्स सिकंदर उर्फ हजरत को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसकी निशानदेही पर लड़की को अहमदाबाद से 120 किमी. दूरी मोढ़ापा से बरामद कर सोमवार को रांची लाया गया.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि हटिया क्षेत्र में रहनेवाला सिकंदर झाड़-फूंक करने के लिए नाबालिग के घर गया था. उसकी बातों से वह कुछ इस कदर प्रभावित हुई कि उसके एक बार बुलाने पर 27 मार्च को अपने घर से सीधे खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंच गयी. वहां पर पहले से सिकंदर मौजूद था.
वहां पर उसने लड़की को पानी में कुछ नशीला पदार्थ डालकर पिलाया. फिर बस से उसे जमशेदपुर ले गया. वहां से ट्रेन से उसे गुजरात के अहमदाबाद ले जाया जा रहा था. रास्ते में लड़की को होश आया, तो वह रोने लगी. लेकिन सिकंदर ने उसे समझा-बुझाकर यह कहते हुए चुप करा दिया कि उसे ईद के बाद वापस उसके घर पहुंचा देगा. अहमदाबाद में ट्रेन से उतरने के बाद लड़की को करीब 120 किमी दूर मोढ़ापा नामक स्थान पर ले जाया गया.
वहां पर उसने अपने एक परिचित के यहां लड़की को रख दिया. फिर खुद वापस रांची आ गया. जांच के बाद जब पुलिस सिकंदर को पकड़कर लायी और उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने अपना जुर्म कबूल किया. फिर उसकी निशानदेही पर लड़की को रांची पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से बरामद किया. फिलवक्त लड़की काफी डरी-सहमी है. इसलिए पुलिस भी अभी उससे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं ले पायी है.
नाबालिग का आज कराया जायेगा मेडिकल
थाना प्रभारी अनूप कर्मकार के मुताबिक नाबालिग की मंगलवार को मेडिकल जांच करायी जायेगी. अगर उसके साथ कुछ भी गलत होगा, तो मामले में अपहरण की धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट भी आरोपी के खिलाफ लगाया जायेगा. मामले में वरीय अफसरों से भी मार्गदर्शन लिया जायेगा.