कसमार : बहन की शादी कराने को कहा, तो पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की
पिता ने बहन की शादी कराने को कहा तो गुस्साये पुत्र ने कुल्हाड़ी से अपने पिता को काट डाला. घटना रविवार की आधी रात कसमार थाना क्षेत्र की बरईकला पंचायत के तेतरटांड़ टोला में हुई. आरोपी महानंद महतो (30) को कसमार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत मृतक बीरबल महतो (70) के […]
पिता ने बहन की शादी कराने को कहा तो गुस्साये पुत्र ने कुल्हाड़ी से अपने पिता को काट डाला. घटना रविवार की आधी रात कसमार थाना क्षेत्र की बरईकला पंचायत के तेतरटांड़ टोला में हुई. आरोपी महानंद महतो (30) को कसमार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत मृतक बीरबल महतो (70) के छोटे पुत्र निरंजन महतो ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.