पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिले : सीपी सिंह

भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ की प्रमंडलीय कार्यसमिति की बैठक रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें लोग नहीं जानते. वैसे पर्यटन स्थलों का भी विकास होना चाहिए. यह तभी संभव होगा, जब हम पर्यटन को उद्योग का दर्जा देंगे. इसके लिए पर्यटन आयोग का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 8:46 AM
भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ की प्रमंडलीय कार्यसमिति की बैठक
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें लोग नहीं जानते. वैसे पर्यटन स्थलों का भी विकास होना चाहिए. यह तभी संभव होगा, जब हम पर्यटन को उद्योग का दर्जा देंगे. इसके लिए पर्यटन आयोग का गठन भी होना चाहिए.
श्री सिंह सोमवार को भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ की प्रमंडलीय कार्यसमिति बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विधायक अनंत ओझा ने संताल परगना के मैना बीबी का मकबरा समेत कई पर्यटन स्थलों के नाम गिनाये, जिसे विकसित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वे प्रकोष्ठ के प्रस्ताव को अमली जाना पहनाने का हर संभव प्रयास करेंगे. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बीके नारायण ने कहा कि कार्यकर्ता उपेक्षित पर्यटन स्थलों की सूची तैयार कर उपायुक्त को सौंपने का कार्य कर रहे हैं.
सरकार रजप्पा मंदिर, इटखोरी मंदिर, अंजन धाम, पतरातू डैम एवं मलूटी मंदिर को विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. मौके पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, शकुंतला जायसवाल, पंकज सिंह, भाजपा रांची महानगर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, भीम पांडेय, धनजीत लाल, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, विनोद सिंह, अर्जुन राम, अनिल कुमार, भोला सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version