रांची : आयकर अधिकारी की आत्महत्या की सीबीआइ जांच की मांग उठी

रांची : आयकर विभाग के अधिकारी स्व मनमोहन सिंह की मौत के बाद उनके परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी और मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आयकर कर्मचारी महासंघ और आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. इसमें सदस्यों ने आयकर आयुक्त (अपील) धनबाद केइ सुनील बाबू पर गंभीर आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 8:48 AM
रांची : आयकर विभाग के अधिकारी स्व मनमोहन सिंह की मौत के बाद उनके परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी और मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आयकर कर्मचारी महासंघ और आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. इसमें सदस्यों ने आयकर आयुक्त (अपील) धनबाद केइ सुनील बाबू पर गंभीर आरोप लगाये. सदस्यों का कहना था कि सुनील बाबू की प्रताड़ना से तंग आकर स्व मनमोहन सिंह ने आत्महत्या का कदम उठाया.
सुनील बाबू पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. संघ की ओर से रांची के मुख्य आयकर आयुक्त बी महालिंगम के समक्ष छह सूत्री मांगे रखी गयी. कहा कि मांगे नहीं मानी जाने की सूरत में 13 जून से बिहार व झारखंड में आयकर विभाग का काम बंद कर दिया जायेगा.
इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर पूरे भारत में आयकर विभाग का काम ठप कर दिया जायेगा. बैठक में रूपक सरकार, अमिताभ डे, सीके झा, संतोष पासवान, मिथलेश कुमार, अरुण पांडेय, अमिताभ रंजन, अभिषेक कुमार, रूपक प्रसाद, कुंदन पांडेय, राजीव कुमार, आरपी सिंह, जीतत समेत आयकर विभाग रांची के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version