झारखंड में देर से आ सकता है मॉनसून, ओड़िशा में प्रवेश करने के बाद रफ्तार हुई कमजोर, आज चलेगी हवा, वज्रपात भी
रांची : मॉनसून का फ्लो कमजोर पड़ गया है. अब झारखंड में इसके आने में एक सप्ताह तक की देरी हो सकती है. एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ओड़िशा में मॉनसून के प्रवेश करने के बाद कमजोर हो गया है. इसके करीब एक सप्ताह के बाद सक्रिय होने के संकेत मिल रहे […]
रांची : मॉनसून का फ्लो कमजोर पड़ गया है. अब झारखंड में इसके आने में एक सप्ताह तक की देरी हो सकती है. एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ओड़िशा में मॉनसून के प्रवेश करने के बाद कमजोर हो गया है. इसके करीब एक सप्ताह के बाद सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं.
मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा का अनुसार मॉनसून का रुख बदल गया है. वैसे अगले तीन दिनों तक झारखंड में बारिश होगी. उसके बाद छिटपुट बारिश होगी. इसके बाद झारखंड में मॉनसून का प्रवेश होने और सक्रिय होने का अनुमान है. पूर्व में मौसम विज्ञान ने 12 या 13 मई तक झारखंड में मॉनसून प्रवेश होने का अनुमान जारी किया था. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 जून को राज्य के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
मौसम बुलेटिन
अगले तीन दिन तक झारखंड में होगी छिटपुट बारिश, उसके बाद आयेगा मॉनसून
आज कई इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, वज्रपात भी होगा