14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल में सबसे खराब रिजल्ट, 40% फेल, शिक्षा मंत्री ने जैक अध्यक्ष को बुलाया

सरकार शिक्षा पर हर साल कराेड़ाें रुपये खर्च करती है. लेकिन जब मैट्रिक का रिजल्ट निकलता है, ताे सारा पाेल खुल जाता है.इस साल मैट्रिक में सिर्फ 59.48 फीसदी बच्चे पास हुए. यानी साै में 40 बच्चे फेल हाे गये. दाेष किसका, क्या बच्चे पढ़ते नहीं हैं, या क्या शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं या क्या […]

सरकार शिक्षा पर हर साल कराेड़ाें रुपये खर्च करती है. लेकिन जब मैट्रिक का रिजल्ट निकलता है, ताे सारा पाेल खुल जाता है.इस साल मैट्रिक में सिर्फ 59.48 फीसदी बच्चे पास हुए. यानी साै में 40 बच्चे फेल हाे गये. दाेष किसका, क्या बच्चे पढ़ते नहीं हैं, या क्या शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं या क्या बच्चे मेहनत करते हैं, लेकिन सिस्टम खत्म है. आंख मूंद कर कई शिक्षक कॉपी चेक करते हैं. गत वर्ष जब मैट्रिक का रिजल्ट निकला था, ताे उसमें भारी गड़बड़ी थी.
गत वर्ष तक जैक एक सीडी जारी करता था, जिसमें पूरा ब्याेरा हाेता था. उसी सीडी से प्रभात खबर ने गड़बड़ी पकड़ी आैर रिपाेर्ट छापी थी. इसका फल यह निकला कि लगभग 32 हजार फेल छात्र पास हाे गये थे. इस साल जैक ने उस सीडी काे जारी ही नहीं किया, जिससे पता चल सके कि कहां गड़बड़ी है. इसलिए इस बार सच्चाई सामने आनेवाली नहीं है. शिक्षा मंत्री खुद नाराज हैं और उन्हाेंने जैक के अधिकारियाें से ब्याेरा मांगा है.
रांची : इस बार मैट्रिक की परीक्षा में मात्र 59.48 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल हो पाये. पिछले 15 सालों में इस बार सबसे खराब रिजल्ट रहा. पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट में 8.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले साल 67.83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हो पाये थे. इस बार लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है. छात्रों का रिजल्ट 61.79 फीसदी रहा.
वहीं, 57.29 फीसदी छात्राएं ही सफल हो पायी. स्टेट टाॅप टेन की सूची में इस बार 23 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इसमें 12 लड़कियां हैं. नेतरहाट स्कूल के तुषार रंजन को 488 अंक (97.50 %) मिले हैं. तुषार राज्य में पहले स्थान पर रहा. नेतरहाट स्कूल के ही अमित कुमार को 487 अंक मिला है.
अमित राज्य में दूसरे स्थान पर रहा. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की अमिषा कुमार 486 अंक लाकर राज्य में तीसरे स्थान पर रही.
इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय सबसे आगे : स्टेट टाॅप टेन की सूची में इस बार इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं को दबदबा रहा. सूची में शामिल कुल 23 विद्यार्थियों में नौ इसी स्कूल की छात्राएं हैं. सूची में नेतरहाट स्कूल के आठ छात्र शामिल हैं.
टॉप टेन की सूची में इस बार 17 विद्यार्थी लातेहार और हजारीबाग के स्कूलों में पढ़नेवाले हैं. वहीं रांची के तीन और पलामू, देवघर व चांडिल के एक-एक विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनायी है.
रिजल्ट गुणवत्ता युक्त है. एक लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल पर परीक्षा लेने व रिजल्ट प्रकाशन की जिम्मेदारी है. राज्य में कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. रिजल्ट में गिरावट से अधिक महत्वपूर्ण रिजल्ट की गुणवत्ता है. रिजल्ट का प्रतिशत घटना-बढ़ना लगा रहता है. -डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष नेतरहाट का तुषार स्टेट टॉपर, अमित दूसरे स्थान पर, इंदिरा गांधी आवासीय िवद्यालय, हजारीबाग की अमिषा कुमारी तीसरे स्थान पर सरकार के प्रयास के बाद भी रिजल्ट में गिरावट चिंता की बात है. पूरे रिजल्ट की समीक्षा की जायेगी. रिजल्ट की समीक्षा के लिए बुधवार को जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह व सचिव को बुलाया गया है. रिजल्ट को देखा जायेगा. इस वर्ष सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई थी. इसका भी कुछ न कुछ मनोवैज्ञानिक असर बच्चों पर पड़ा है. समीक्षा के बाद जो कमी पायी जायेगी, उसे दूर किया जायेगा.- डॉ नीरा यादव, शिक्षा मंत्री
स्टेट टॉप-10
नाम स्कूल अंक
1. तुषार रंजन आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 488
2. अमित कुमार आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 487
3. अमिषा कुमारी इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 486
4. नवल िकशोर महतो आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 484
5. इशीता कुमारी इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 483
5. इशिका दत्ता इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 483
5. रिया दंडावत एनएसएसएस िवद्यामंदिर, चांडिल 483
5. मोनू कुमार आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 483
6. नेहा कुमारी उर्सुलाइन कांन्वेट गर्ल्स उवि, रांची 482
6. मिलन आनंद राज देवघर पब्लिक स्कूल 482
6. राजा कु मेहता सित्रोनत हाइस्कूल, तुकबेरा 482
7. स्वर्णलता रानी इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 481
7. मो अनम आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 481
8. कृष्ण कु कन्हैया आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 480
9. ललिता िसंह मुंडा इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 479
9. मनीषा राज इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 479
10. गौरव कुमार संत अलोइस, रांची 478
10. अंजलि कुमारी अनिता गर्ल्स हाइस्कूल, कांके, रांची 478
10. सलोनी प्रिया इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 478
10. संकृत्या प्रिया इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 478
10. मनीष कु साव आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 478
10. जय भगत आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 478
10. सुप्रिति िकस्कू इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 478

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें