Advertisement
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा, बीमारी से मौत को भूख से हुई मौत बताना निंदनीय
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सरकार का विरोध करनेवाले राज्य में बीमारी से हो रही मृत्यु को भूख से हुई मौत बता कर प्रचारित कर रहे है. इससे पूरे देश और विश्व में राज्य की छवि खराब हो रही है. विपक्ष को राज्य और सरकार की छवि में अंतर […]
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सरकार का विरोध करनेवाले राज्य में बीमारी से हो रही मृत्यु को भूख से हुई मौत बता कर प्रचारित कर रहे है. इससे पूरे देश और विश्व में राज्य की छवि खराब हो रही है.
विपक्ष को राज्य और सरकार की छवि में अंतर करना चाहिए. दुष्प्रचार कर विपक्ष निंदनीय कार्य कर रहा है. प्रोजेक्ट भवन में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर श्री राय ने कहा कि गिरिडीह में पिछले दिनों सावित्री देवी की मौत भूख से नहीं हुई थी. गिरिडीह के उपायुक्त द्वारा करायी गयी जांच को सरकार ने संतोषजनक नहीं माना. विभाग के संयुक्त सचिव और अतिरिक्त निदेशक की टीम बना कर जांच करायी गयी.
जांच में यह पाया गया कि मौत भूख से नहीं हुई है. मृत्यु किस बीमारी की वजह से हुई है, यह शव पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से पक्की तौर पर नहीं कहा जा सकता है. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया था.
उन्होंने लिख कर पोस्टमार्टम से इनकार किया था. उस समय सरकारी अधिकारियों के अलावा झामुमो के स्थानीय विधायक भी वहां मौजूद थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद विभाग द्वारा सभी उपायुक्तों को भूख से मौत का संदेह होने पर अनिवार्य रूप से शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश भी जारी किया गया है. श्री राय ने कहा कि परिवार राशन कार्ड का हकदार था. लेकिन, उनके द्वारा आवेदन नहीं किये जाने की वजह से राशन कार्ड नहीं मिला था. मृतक के सभी परिजनों की सरकार द्वारा स्वास्थ्य जांच करायी गयी है. सभी स्वस्थ पाये गये हैं.
इटखोरी में मीना मुसहर की मौत भी बीमारी से हुई
एक अन्य मामले में चतरा के इटखोरी में मीना मुसहर की मौत का कारण भूख बताया गया. बाद में जांच में पता चला कि मृतक बिहार के डोभी की निवासी थी. वह लोग एक जगह स्थायी रूप से नहीं रहते हैं. कबाड़ चुन कर गुजर बसर करते हैं. इसी क्रम में परिवार इटखोरी पहुंचा था. पहले से बीमार चल रही मीना मुसहर की वहां मौत हो गयी.
विपक्ष द्वारा इसे भी भूख से हुई मौत कह कर प्रचारित किया गया. श्री राय ने कहा कि विपक्ष के नेता सरकार और राज्य में अंतर नहीं कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार भोजन का अधिकार सभी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस में खाद्य आपूर्ति सचिव डॉ अमिताभ कौशल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement