Advertisement
रांची : विमानन कंपनी की पहल, गो एयर में 87 फ्लाइटों से ‘सेम डे रिटर्न’ की सुविधा
बिजनेस मीटिंग अथवा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए विमानन कंपनी की पहल रांची : गो एयर ने देश भर के सभी प्रमुख शहरों में एक ही दिन में लौटने (सेम डे रिटर्न फ्लाइट) की सुविधा शुरू की है. इसका और प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यह सुविधा बिजनेस मीटिंग अथवा अन्य महत्वपूर्ण […]
बिजनेस मीटिंग अथवा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए विमानन कंपनी की पहल
रांची : गो एयर ने देश भर के सभी प्रमुख शहरों में एक ही दिन में लौटने (सेम डे रिटर्न फ्लाइट) की सुविधा शुरू की है. इसका और प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यह सुविधा बिजनेस मीटिंग अथवा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए मुहैया करायी गयी है. अधिकतर फ्लाइट सुबह में अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरती हैं और शाम को फिर ये विमान वहीं पर जाती हैं.
गो एयर नयी दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, रांची, बेंगलुरु, गोवा, हैदराबाद, भुवनेश्वर, पुणे, चेन्नई, रांची, लखनऊ, पटना, नागपुर में अपने 87 फ्लाइट के जरिये लोगों को विमान सेवा उपलब्ध करा रहा है.
इसमें मुंबई से दिल्ली की सबसे अधिक 11 फ्लाइट और दिल्ली से पटना की नौ फ्लाइट शामिल है. दिल्ली से रांची के लिए सुबह में 8.40 बजे की फ्लाइट है. रांची से यह विमान सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है. शाम को गो एयर की फ्लाइट दिल्ली से रांची के लिए शाम 5.55 बजे उड़ान भरती है. यह फ्लाइट रात्रि 8.10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. कंपनी की तरफ से यात्रियों से नॉन रिफंडेबल कनवीनिएंस फीस 225 रुपये भी ली जाती है.
किन-किन शहरों के लिए एक ही दिन में लौटने के लिए कितनी फ्लाइट
फ्लाइट का नाम कुल उड़ान
दिल्ली-रांची 02
बेंगलुरु-अहमदाबाद 3
मुंबई-अहमदाबाद 06
दिल्ली-पटना 09
मुंबई-दिल्ली 11
बेंगलुरु-मुंबई 06
अहमदाबाद-कोलकाता 02
दिल्ली-अहमदाबाद 04
फ्लाइट का नाम कुल उड़ान
जयपुर-अहमदाबाद 02
भुवनेश्वर-कोलकाता 02
बेंगलुरु-मुंबई 06
दिल्ली-बेंगलुरू 04
बेंगलुरु-पुणे 03
गोवा-मुंबई 05
चेन्नई-मुंबई 02
नागपुर-मुंबई 02
फ्लाइट का नाम कुल उड़ान
कोलकाता-दिल्ली 02
कोलकाता-हैदराबाद 02
कोलकाता-जयपुर 02
हैदराबाद-दिल्ली 02
दिल्ली-लखनऊ 04
दिल्ली-पुणे 04
चेन्नई-हैदराबाद 04
पुणे-नागपुर 02
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement