Advertisement
रांची : दो ट्रेनों का विलय, आज से एक ही नाम व नंबर से चलेगी, हटिया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन आज खुलेगी
रांची : रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्णिया कोर्ट और पटना के बीच चलने वाली पूर्णिया कोर्ट-पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस(18697/18698) आैर पटना-हटिया एक्सप्रेस(18625/18626) का विलय कर दिया है. बुधवार से यह ट्रेन एक ही नंबर और एक ही नाम से चेलगी. ट्रेन का नाम पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस होगा, जबकि ट्रेन का नंबर 18625/18626 […]
रांची : रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्णिया कोर्ट और पटना के बीच चलने वाली पूर्णिया कोर्ट-पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस(18697/18698) आैर पटना-हटिया एक्सप्रेस(18625/18626) का विलय कर दिया है. बुधवार से यह ट्रेन एक ही नंबर और एक ही नाम से चेलगी. ट्रेन का नाम पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस होगा, जबकि ट्रेन का नंबर 18625/18626 होगा.
इस ट्रेन में एक चेयर कार कोच के बदले अब थर्ड एसी का कोच लगेगा. गाड़ी संख्या 18626 का हटिया और पटना के बीच समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसी तरह गाड़ी संख्या 18625 का तारेगना और हटिया के बीच समय और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यह ट्रेन रात के सवा बारह बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. जबकि वापसी में वहां से यह ट्रेन रात के दो बजे खुलेगी अौर रात के नौ बजे हटिया पहुंचेगी.
हटिया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन आज खुलेगी
हटिया-हावड़ स्पेशल ट्रेन जो मंगलवार को रांची से हावड़ा जाने वाली थी, वह बुधवार को खुलेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 08616, हटिया-हावड़ा जो मंगलवार को रात 10.20 बजे खुलने वाली थी वह बुधवार को सुबह 5.30 बजे खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement