19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मतदाता सूची सत्यापन कार्य एक सितंबर से, एक जनवरी 2019 को 18 साल पूरा करने वाले युवाओं का नाम जुटेगा

रांची : मतदाता सूची के सत्यापन का काम जल्द शुरू होगा. इसके जरिये नये मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जायेगा. एक जनवरी 2019 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है. रांची जिले में एक […]

रांची : मतदाता सूची के सत्यापन का काम जल्द शुरू होगा. इसके जरिये नये मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जायेगा. एक जनवरी 2019 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है. रांची जिले में एक सितंबर से अभियान शुरू कर दिया जायेगा.
सारे बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना होगा. मतदाता जीवित हैं या नहीं, घर का पता बदला है या नहीं आदि बातों की जानकारी ली जायेगी. इस अभियान के माध्यम से वैसे मतदाताओं को भी चिह्नित करना है जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है. अभियान के दौरान पहले के पते पर यदि मतदाता नहीं पाये गये, तो उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जायेगा.
अभियान शुरू करने के पूर्व रांची जिले के सारे बीएलओ को प्रशिक्षित किया जायेगा. साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के पहले रांची जिले के सभी बीएलओ के साथ बैठक की जायेगी. इसमें रांची, कांके, खिजरी व हटिया विधानसभा क्षेत्र के सारे बीएलओ को बुलाया गया है. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक 13 जून को हो गयी. इसमें बीएलओ को सभी बातों की जानकारी दी गयी.
14 जून को रांची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या एक से 180 तक बीएलओ की बैठक समाहरणालय के ब्लॉक बी के कमरा संख्या 505 में अपराह्न तीन से चार व 181 से 370 तक के बूथों के बीएलओ की बैठक शाम चार से पांच बजे तक होगी. हटिया विधानसभा के बीएलओ की बैठक 15 जून को होगी. मतदान केंद्र संख्या 158 से 300 तक के बीएलओ की बैठक तीन से चार व 301 से 487 तक बीएलओ की बैठक शाम चार से पांच बजे बुलायी गयी है.
अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई
एसडीओ अंजलि यादव ने निर्देश दिया है कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. बैठक की सूचना सभी पर्यवेक्षकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें