चान्हो : पिकअप वैन की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार चार लोगों की मौत
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर बुधवार की शाम करीब छह बजे बाइक व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में बबलू उरांव (22 वर्ष), बीरेंद्र उरांव (23 वर्ष), सिकंदर उरांव (19 वर्ष ) व […]
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर बुधवार की शाम करीब छह बजे बाइक व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतकों में बबलू उरांव (22 वर्ष), बीरेंद्र उरांव (23 वर्ष), सिकंदर उरांव (19 वर्ष ) व छोटन उर्फ मोरहा महतो (16 वर्ष) शामिल हैं. सभी मृतक बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गम्हरिया गांव के रहनेवाले थे. बताया जा रहा है कि बबलू उरांव, बीरेंद्र उरांव, सिकंदर उरांव व छोटन महतो गांव के ही तीन अन्य साथियों के साथ बीजुपाड़ा स्थित हुटार साप्ताहिक हाट आये थे. वहां से बबलू, वीरेंद्र, सिकंदर व छोटन एक ही बाइक से घर लौट रहे थे.
इसी बीच रास्ते में खलारी की ओर से आ रहे पिकअप वैन से उनकी टक्कर हो गयी. बाइक सवार चारों युवक सड़क से काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. उनके पीछे ही दूसरी बाइक से आ रहे तीन अन्य साथी भी दुर्घटना देख बाइक से गिर गये. हादसे में सूरज उरांव (20), वीनू उरांव (19) को गंभीर व जीतू उरांव को मामूली चोट आयी है. सूरज व बिनु उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सभी बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गम्हरिया गांव के रहनेवाले थेमृतकों में बबलू उरांव (22), बीरेंद्र उरांव (23), सिकंदर उरांव (19) व छोटन उर्फ मोरहा महतो (16) शामिल हैं.