कांके : जकारिया उच्च विद्यालय की टॉपर बनी जरअफशां कौशर, 452 अंक मिले

कांके : जकारिया उच्च विद्यालय पतराटोली कांके की छात्रा जरअफशां कौशर 452 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. द्वितीय स्थान पर शाफिया परवीन 437 अंक, तृतीय रूमी परवीन 432 अंक प्राप्त किया. विद्यालय के 60 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 56 छात्र प्रथम व चार छात्र द्वितीय स्थान प्राप्त किये.प्राचार्य फरहत हुसैन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 8:43 AM
कांके : जकारिया उच्च विद्यालय पतराटोली कांके की छात्रा जरअफशां कौशर 452 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. द्वितीय स्थान पर शाफिया परवीन 437 अंक, तृतीय रूमी परवीन 432 अंक प्राप्त किया. विद्यालय के 60 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 56 छात्र प्रथम व चार छात्र द्वितीय स्थान प्राप्त किये.प्राचार्य फरहत हुसैन ने सफलता पर सभी शिक्षकों, छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.