रांची : 19 जिले किसान कल्याण अभियान से जुड़े: कुलपति

रांची : बीएयू के वीसी डॉ पी कौशल ने कहा है कि भारत सरकार ने झारखंड के 19 जिलों को किसान कल्याण अभियान से जोड़ा है. इससे केवीके प्रसार तंत्र की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रणनीति तय करने की योजना है. साथ ही इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 8:44 AM
रांची : बीएयू के वीसी डॉ पी कौशल ने कहा है कि भारत सरकार ने झारखंड के 19 जिलों को किसान कल्याण अभियान से जोड़ा है. इससे केवीके प्रसार तंत्र की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रणनीति तय करने की योजना है. साथ ही इस रणनीति को सभी किसानों तक पहुंचाने का प्रयास करना होगा.
प्रसार शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2017-18 में तीन लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं. किसानों के लिए बीज की अहम भूमिका है. केवीके द्वारा दो लाख क्विंटल से अधिक सत्यापित बीज का उत्पादन काफी बड़ी उपलब्धि है. कुलपति बुधवार को बिरसा कृषि विवि में 31वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक में बोल रहे थे.
कुलपति ने निदेशालय प्रसार शिक्षा द्वारा प्रकाशित पुस्तक प्रसार शिक्षा उपलब्धि प्रतिवेदन तथा गृह विज्ञान विभाग की डॉ रेखा सिन्हा द्वारा तैयार चार वीडियो में सोया उत्पाद तकनीक, पोषण सुरक्षा के लिए मड़ुआ का उपयोग एवं मूल्य संवर्द्धन, फल एवं सब्जी का परीक्षण तथा आरके मिशन की गृह वाटिका का विमोचन किया. आरके मिशन के स्वामी भवेशानंद ने समन्वित प्रयास से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों पर बल देते हुए कृषि विकास में कम लागत से जैविक खेती जैसे लाभकारी तकनीक को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
उदघाटन समारोह के बाद तकनीकी सत्र का भी आयोजन हुआ. इसमें अनुसंधान निदेशक डॉ डीएन सिंह, डीन डॉ आर ठाकुर, डीन फॉरेस्ट्री डी एम महतो, केवीके प्रभारी डॉ रेखा सिन्हा, एटिक प्रबंधक डॉ बीके झा आदि ने विचार रखे. पूसा के पूर्व कुलपति डॉ गोपाल जी त्रिवेदी तथा हार्प निदेशक डॉ एके सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जे उरांव ने आगंतुकों का स्वागत किया. मंच संचालन शशि सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रसार शिक्षा के अपर निदेशक डॉ सोहन राम ने किया.

Next Article

Exit mobile version