रांची : रिम्स में सुरक्षा दे रही एजेंसी का हटना तय
रांची : रिम्स में सेवा दे रही निजी सुरक्षा एजेंसी का हटना तय है. पूर्व में और हाल ही में अस्पताल परिसर में हुई मारपीट की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसी से जवाब मांगा था. इस पर एजेंसी ने जो जवाब सौंपा है, उसे अस्पताल प्रबंधन ने संतोषजनक नहीं माना है. साथ […]
रांची : रिम्स में सेवा दे रही निजी सुरक्षा एजेंसी का हटना तय है. पूर्व में और हाल ही में अस्पताल परिसर में हुई मारपीट की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसी से जवाब मांगा था. इस पर एजेंसी ने जो जवाब सौंपा है, उसे अस्पताल प्रबंधन ने संतोषजनक नहीं माना है.
साथ ही मारपीट की घटनाओं में एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों की अक्षमता को आधार बनाते हुए रिम्स प्रबंधन जल्द ही एजेंसी को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इधर, निजी सुरक्षा एजेंसी ने रिम्स द्वारा पूछे गये सवालों के सभी बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा है.
एक जून को हुई मारपीट के मामले में एजेंसी ने कहा है कि महिला मरीज की मौत के बाद उसकी दो महिला परिजन को छोड़कर सभी को इमरजेंसी के पास लाया गया था. इसी दौरान मेडिसिन की एक अन्य यूनिट में हंगामा की सूचना पर इमरजेंसी से गार्ड वहां मामला शांत कराने चले गये. इसी बीच एक परिजन ने महिला जूनियर डॉक्टर का स्टेथोस्कोप छीन लिया. इसमें हमारे सुरक्षाकर्मियों की कोई गलती नहीं है.