रांची : हर साल होगी 100 प्रशिक्षु नर्स की नियुक्ति, 10000 स्टाइपेंड मिलेगा
रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने बनायी योजना रांची : रिम्स का अपना नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग स्कूल है. इनमें हर साल 130 छात्राओं का दाखिला जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी के कोर्स में होता है. जीएनएम में 50, बीएससी नर्सिंग में 50 और पोस्ट बेसिक बीएससी में 30 छात्राएं नामांकन लेती हैं. […]
रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने बनायी योजना
रांची : रिम्स का अपना नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग स्कूल है. इनमें हर साल 130 छात्राओं का दाखिला जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी के कोर्स में होता है. जीएनएम में 50, बीएससी नर्सिंग में 50 और पोस्ट बेसिक बीएससी में 30 छात्राएं नामांकन लेती हैं. नयी व्यवस्था के तहत इनमें से 100 छात्राओं को एक साल के अनुबंध पर रिम्स में प्रशिक्षु नर्स के रूप में नियुक्त किया जायेगा. यानी हर साल रिम्स को कम से कम 100 अतिरिक्त नर्सों की सेवा मिलेगी.
यह नयी व्यवस्था एमबीबीएस पास करनेवाले छात्रों के हाउस सर्जनशिप जैसी है. हालांकि, इस नयी व्यवस्था को शुरू करने के लिए रिम्स शासी परिषद की अनुमति ली जायेगी. आगामी शासी परिषद के बैठक में यह प्रमुख एजेंडा में शामिल किया जायेगा.
गौरतलब है कि मौजूदा समय में रिम्स की नर्सिंग कॉलेज और स्कूल से पास आउट होने वाली कुछ छात्राएं सरकारी नौकरी में चली जाती हैं. जबकि, कुछ छात्राएं निजी अस्पतालों में सेवा देती हैं. नर्सिंग की पास आउट छात्राओं को निजी अस्पताल 7,000 से 8,000 के मानदेय पर अपने यहां नियुक्त करते हैं.
पारा मेडिकल कोर्स के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था बनाने पर हो रहा विचार
रिम्स प्रबंधन प्रशिक्षु नर्स की तर्ज पर पारा मेडिकल स्टूडेंट को भी अपने यहां प्रशिक्षु के पद पर नियुक्त करने की योजना बना रहा है. पारा मेडिकल कर्मियों को भी प्रशिक्षु के पद पर एक साल के लिए ही नियुक्त किया जायेगा. के लिए भी मानदेय तय किया जायेगा. इससे रिम्स में पारा मेडिकल कर्मियों की कमी से निजात मिलेगी.
नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग स्कूल की 100 छात्राओं काे एक साल के लिए प्रशिक्षु नर्स के पद पर नियुक्त किया जायेगा. उनको 10,000 रुपये मानदेय भी दिया जायेगा. शासी परिषद में इसकी अनुमति मिलते ही चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
निदेशक की अध्यक्षता में बैठक आज
रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक होगी. इनमें जन शिकायत कोषांग और सुरक्षा कोषांग बनाने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा बरियातू थाना के लिए भवन, टीओपी और अटेंडेंट पास बनाने पर भी विचार किया जायेगा. इधर, रिम्स प्रबंधन नया पीआरओ नियुक्त करेगा. नये पीआरओ की जिम्मेदारी अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को दी जा सकती है. वर्तमान में पीआरओ डॉ संजय कुमार हैं.