19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एलिवेटेड रोड का शिलान्यास जुलाई में

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क निर्माण से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए सभी विभाग एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित करें. झारखंड में नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट से जुड़े मामले संबंधित विभागों को भेज दें. मुख्यमंत्री गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के तकनीकी सदस्य के साथ राज्य […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क निर्माण से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए सभी विभाग एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित करें. झारखंड में नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट से जुड़े मामले संबंधित विभागों को भेज दें. मुख्यमंत्री गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के तकनीकी सदस्य के साथ राज्य में चल रही विभिन्न पथ परियोजनाअों की समीक्षा कर रहे थे.
बैठक में बताया गया कि साहेबगंज में गंगा ब्रिज के निर्माण का काम बरसात के बाद शुरू हो जायेगा. रातू रोड में तीन लेन एलिवेटेड सड़क का जुलाई मध्य में शिलान्यास किया जा सकेगा. राज्य में छह नयी सड़कों (546 किमी) के निर्माण का काम भी जल्द शुरू किया जा सकेगा. इनसे जुड़ी प्रक्रियाएं अंतिम चरण में है.
सरकार गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी : सीएम ने कहा : कुछ लोग विकास कार्य को अवरुद्ध करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आयेगी. चाहे वे बाहरी तत्व हों या विभागों के अधिकारी. सरकार की नीति और नीयत साफ है. हमारा एक मात्र लक्ष्य है, गांवों को गुणवत्तावाली सड़कों से जोड़ना. इस काम में सरकार कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी. अच्छी सड़कें बनने के साथ ही गांव में खुशहाली आ जायेगी.
28 जून को फिर से बैठक : तय हुआ कि 28 जून को फिर से बैठक की जायेगी. इसमें वन, बिजली, राजस्व, माइंस आदि संबंधित विभाग के अधिकारी, संबंधित जिले के उपायुक्त, डीएफओ समेत नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी भी रहेंगे. एक-एक प्रोजेक्ट पर तत्काल निर्णय लिया जायेगा. विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ पहुंचेेंगे. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन व प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें