Advertisement
रांची : कला को देखने की दृष्टि प्रदान करती है किताब
रांची : युवा लेखक अभिषेक कश्यप की पुस्तक चित्र संवाद का लोकार्पण गुरुवार को आड्रे हाउस में किया गया. लोकार्पण सांसद हरिवंश, चित्रकार अखिलेश, साहित्यकार महादेव टोप्पो सहित अन्य ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री हरिवंश ने कहा कि यह दुहराने की जरूरत नहीं कि अभिषेक अत्यंत प्रतिभा संपन्न लेखक हैं. इस […]
रांची : युवा लेखक अभिषेक कश्यप की पुस्तक चित्र संवाद का लोकार्पण गुरुवार को आड्रे हाउस में किया गया. लोकार्पण सांसद हरिवंश, चित्रकार अखिलेश, साहित्यकार महादेव टोप्पो सहित अन्य ने किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री हरिवंश ने कहा कि यह दुहराने की जरूरत नहीं कि अभिषेक अत्यंत प्रतिभा संपन्न लेखक हैं. इस तरह की पुस्तक हिंदी पुस्तकों के संसार में दूसरी या तीसरी पुस्तक होगी. यह विचारपरक पुस्तक है.
उन्होंने बताया कि पुस्तक में पहली बातचीत (साक्षात्कार) चित्रकार जोगेन चौधरी से है. वे राज्यसभा में मेरे बगल में ही बैठते हैं. इस पुस्तक की भाषा अत्यंत सरल अौर सहज है. यह एक पाठक को उसके कला संसार को देखने अौर समझने की दृष्टि प्रदान करती है. चित्रकार अखिलेश ने कहा कि इससे पूर्व कलाकारों/चित्रकारों से बातचीत का कोई प्रयत्न नहीं किया गया था. ऐसे में इस तरह की पुस्तक का आना महत्वपूर्ण है, जिसमें सीधे चित्रकारों से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया गया है. इससे चित्रकारों के उस अदृश्य संसार को देखने का मौका मिलता है, जो कैनवास पर नहीं दिखता है.
पुस्तक में 11 चित्रकारों का वृहद साक्षात्कार
पुस्तक के लेखक अभिषेक कश्यप ने कहा कि पुस्तक में 11 समकालीन भारतीय चित्रकारों के लंबे साक्षात्कार हैं. इनमें जोगेन चौधरी, अर्पणा कौर, नंद कत्याल, मनु पारीख, अखिलेश, वीर मुंशी, प्रतुल्ल दास, परमजीत सिंह आदि शामिल हैं. इसमें चित्रकारों, उनकी कृतियों, विचार सहित कला से संबंधित अन्य बिंदुअों को उनके साक्षात्कारों के जरिये समझा जा सकता है. लोकार्पण के बाद पुस्तक पर चर्चा भी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement