चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी, झारखंड विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की तैयारी
रांची : आम आदमी पार्टी झारखंड में विस्तार की तैयारी कर रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है. पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है अब पार्टी 19 जून से विभिन्न विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी का […]
रांची : आम आदमी पार्टी झारखंड में विस्तार की तैयारी कर रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है. पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है अब पार्टी 19 जून से विभिन्न विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरु होगा . इसमें आप के प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ; केंद्रीय संगठन प्रभारी दुर्गेश पाठक सहित अन्य नेता शामिल होंगे .
प्रदेश संयोजक श्री जयशंकर चौधरी जी के आदेशानुसार विधानसभा सम्मेलन की निम्नलिखित तारीख तय की गयी है. एक दिन में 4 विधानसभा में सम्मेलन किया जाएगा. प्रतिदिन 2 विधानसभा में प्रदेश संयोजक सभा करेंगे और दो विधानसभा में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री दुर्गेश पाठक जी सभा करेंगे.
कब किस क्षेत्र में सम्मेलन करेगी पार्टी
पहला चरण
19-6-18 – गुमला, सिसई
20-6-18 – सिमडेगा, कोलेबेरा
21-6-18 – लोहरदगा
22-6-18- मांडर, कांके
23-6-18 – तमाड़, जमशेपुर पश्चिमी
24-6-18- जमशेदपुर पूर्वी, खरसावां
25-6-18- घाटशिला, बहरागोड़ा
26-6-18- पोटका, जुगसलाई
27-6-18 – राँची, हटिया
28-6-18 – मनिका, डालटनगंज
29-6-18- पांकी, विश्रामपुर
30-6-18- भवनाथपुर
1-7-18 – खूंटी, तोरपा
2-7-18 – खिजरी
दूसरा चरण
19-6-18 – हज़ारीबाग़, मांडू
20-6-18 – सिमरिया & चतरा, बड़कागांव
21-6-18 – रामगढ़, गोमिया
22-6-18- बेरमो, बोकारो
23-6-18 – चंदनकियारी, सिंदरी
24-6-18- धनबाद, निरसा
25-6-18- झरिया,बाघमारा
26-6-18- गिरिडीह, डुमरी
27-6-18 – गांडेय, जमुआ & धनवार
28-6-18 – दुमका& जामा, जरमुंडी & शिकारीपाड़ा
29-6-18- सारठ, पोड़ैयाहाट
30-6-18- पाकुड़, महेशपुर & लिट्टीपाड़ा
1-7-18 – कोडरमा, बरकट्ठा