झारखंड : कश्मीर के पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर रांची के पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन
रांची : कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या को लेकर पत्रकारों ने शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. पत्रकार बुखारी की हत्यापरपूरीपत्रकार बिरादरी में गम और गुस्सा है. झारखंड कीराजधानी रांची में पत्रकारों ने इस घटनाकेखिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिये […]
रांची : कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या को लेकर पत्रकारों ने शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
पत्रकार बुखारी की हत्यापरपूरीपत्रकार बिरादरी में गम और गुस्सा है. झारखंड कीराजधानी रांची में पत्रकारों ने इस घटनाकेखिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
हाथों में तख्तियां लिये पत्रकारों ने मीडिया कर्मियों पर हमला बंद करने, शुजात बुखारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी पर चढ़ाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बंद करने एवं पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाये. पत्रकारों ने मौन रख कर दिवंगत पत्रकार शुजात बुखारी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
इस विरोध प्रदर्शन में रांची प्रेस क्लब के महासचिव शंभु नाथ चौधरी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, कार्यकारिणी सदस्य सत्य प्रकाश पाठक, जय शंकर, पिंटू दुबे, संजय रंजन, सरोज, प्रशांत मित्रा, भुवन झा, अमित कुमार, राकेश कुमार सहित कई पत्रकार शामिल हुए.
मालूम हो कि 50 साल के शुजात बुखारी की गुरुवार देर शाम कुछ संदिग्ध हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हमले में शुजात बुखारी के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मियों भी मारे गये थे.