रांची : बीएसएनएल-पतंजलि सिम लांच, जानें क्या हैं खासियत
पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ की है साझेदारी रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के बाजार के लिए बीएसएनएल-पतंजलि सिम कार्ड शुक्रवार को लांच किया गया. चेंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल के जीएम (मार्केटिंग) रामाश्रय प्रसाद, रांची दूरसंचार जिला के जीएम अरबिंद प्रसाद, पतंजलि के छवि विरमानी, झारखंड प्रभारी रामजीवन पांडेय, अजीत कुमार […]
पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ की है साझेदारी
रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के बाजार के लिए बीएसएनएल-पतंजलि सिम कार्ड शुक्रवार को लांच किया गया. चेंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल के जीएम (मार्केटिंग) रामाश्रय प्रसाद, रांची दूरसंचार जिला के जीएम अरबिंद प्रसाद, पतंजलि के छवि विरमानी, झारखंड प्रभारी रामजीवन पांडेय, अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से इसे लांच किया.
श्री प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल ने खास रिजार्च प्लान लाये हैं. ये प्लान बाबा रामदेव की संबद्ध संस्था भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा एवं स्वदेशी समृद्ध कार्ड धारकों के लिए होंगे. 100 रुपये देकर यह कार्ड बनाया जा सकता है.
तीन तरह के हैं प्लान
कंपनी के 144 रुपये के प्लान की वैधता 30 दिन है. 792 रुपये के प्लान की वैधता की छह माह एवं 1,584 रुपये प्लान की वैधता एक साल के लिए है.
ग्राहकों को हर दिन दो जीबी डाटा, 100 एसएमएस, लोकल एवं एसटीडी कॉल अनलिमिटेड मिलेगा. खास बात यह है कि स्थायी विकलांगता पर 2.5 लाख रुपये एवं दुर्घटना से मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी. साथ ही पतंजलि के हर प्रोडक्ट की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मौके पर पतंजलि से जुड़े कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.