रांची : नगड़ी में 150 जवान तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है इलाके और उपद्रवियों पर नजर

रांची : नगड़ी में दो पक्षों के बीच हुई घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रैफ के अलावा जिला पुलिस सहित 150 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. एक ओर जहां सुरक्षा के लिए जवान चौक-चौराहे और बाजार में तैनात हैं. वहीं दूसरी ओर गली और मुहल्लों में बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 8:16 AM
रांची : नगड़ी में दो पक्षों के बीच हुई घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रैफ के अलावा जिला पुलिस सहित 150 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. एक ओर जहां सुरक्षा के लिए जवान चौक-चौराहे और बाजार में तैनात हैं. वहीं दूसरी ओर गली और मुहल्लों में बाइक दस्ता गश्ती कर रहा है. मुख्य सड़क पर भी गश्ती बढ़ा दी गयी है.
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि नगड़ी की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोगों की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
इधर शहरी क्षेत्र में सुरक्षा के लिए रैफ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाके में कर दी गयी है. सभी जवानों को अलर्ट रहने और थानेदारों को गश्ती पर रहने का निर्देश है. डीएसपी रैंक के अफसरों को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग और चेकिंग करते रहने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को सिटी एसपी अमन कुमार भी चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाके में चेकिंग करते रहे.
रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने रातू प्रखंड के हुरहुरी गांव और फुटकल टोली का दौरा कर शांति बनाये रखने की अपील की. इसके पूर्व उन्होंने नूर मस्जिद व बड़ी मस्जिद हुरहुरी तथा फुटकल टोली मस्जिद में उपस्थित होकर अलविदा जुमा की मुबारकबाद दी. साथ ही ईद का त्योहार भाईचारगी के साथ मनाने का आह्वान किया श्री दुबे ने अफवाहों से सावधान रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन से अशांति फैलाने वाले एवं षड्यंत्र करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
दुकानें बंद रहने से कर्फ्यू जैसा माहौल, बनी रही शांति
पिस्कानगड़ी. नगड़ी में गुरुवार की रात हुई घटना के बाद शुक्रवार को साप्ताहिक हाट नहीं लगा. इस कारण किसानों को उत्पादित वस्तुएं औने-पौने दाम पर बेचनी पड़ी. वहीं सभी प्रतिष्ठान और दुकान बंद रहने से कर्फ्यू जैसा माहौल रहा. रैफ के जवान चौक-चौराहे पर मुस्तैद दिखे. पेट्रोलिंग पार्टी पूरे इलाके का भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेती रही. ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी बिजय कुमार सिंह व नगड़ी थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस बीच नगड़ी जामा मस्जिद व देवरी के बेलाल ए मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी.
इटकी में तोड़फोड़ के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा, बंद रही दुकानें
इटकी : इटकी के लोग गुरुवार की रात बाजार में खरीदारी के दौरान हुए विवाद में उपद्रवियों ने मोहल्ले में करीब आधा दर्जन दुकानों के शटर व दो टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया था. साथ ही पुलिस के एक वाहन को क्षतिग्रस्त करने के बाद चालक के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलने पर डीएसपी संजय कुमार, बीडीओ सुरेंद्र उरांव व थाना प्रभारी रामअवतार पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों वर्गों के प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से उन्मादी युवकों पर काबू पाया गया.
इधर गुरुवार की घटना को लेकर शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों की दुकानें बंद रही. बंद में शामिल दुकानदारों का कहना था कि इटकी को चंद लोग बार-बार अशांत करना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन तत्काल गिरफ्तार करे. इधर किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. डीएसपी व बीडीओ बाजार में गुरुवार रात से ही कैंप किये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version