हर वार्ड पार्षद को मिलेगी 10 प्रशिक्षित लोगों की टीम

रांची : रांची नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षदों को 10 तकनीकी प्रशिक्षित लोगों की टीम दी जायेगी. टीम के लोग प्लंबिंग और मरम्मत के कार्य में पारंगत होंगे. यह टीम मोहल्ले की अधारभूत संरचना में आनेवाली परेशानियों कोदूर करेगी. टीम द्वारा पाइप फटने, नाली या सड़क की मरम्मत करने, साफ-सफाई जैसे अन्य कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 8:24 AM
रांची : रांची नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षदों को 10 तकनीकी प्रशिक्षित लोगों की टीम दी जायेगी. टीम के लोग प्लंबिंग और मरम्मत के कार्य में पारंगत होंगे. यह टीम मोहल्ले की अधारभूत संरचना में आनेवाली परेशानियों कोदूर करेगी. टीम द्वारा पाइप फटने, नाली या सड़क की मरम्मत करने, साफ-सफाई जैसे अन्य कार्य संपादित किये जायेंगे. टीम को एक वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. वार्ड पार्षद के निर्देश पर टीम वार्ड के शिकायतों का त्वरित निदान करेगी.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची नगर निगम के आयुक्त को इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. उन्होंने वाहनों और टीम के लोगों की आवश्यकता का आकलन कर समूची रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. टीम का गठन एक महीने के अंदर करने के लिए कहा गया है. कर्मचारियों को संविदा के आधार पर रखने के निर्देश दिये गये हैं.
इस बारे में पूछे जाने पर नगर विकास सचिव ने कहा कि वार्डों में कई तरह की छोटी-छोटी परेशानियां आती हैं. उन परेशानियों को तुरंत भी दूर किया जा सकता है. लेकिन, मैनपॉवर की कमी और व्यवस्था की वजह से शिकायतों के निबटारे में समय लगता है. पार्षद के पास खुद की टीम होने पर छोटी-मोटी परेशानियों का त्वरित निबटारा हो जायेगा. वार्डों में किये गये कार्यों की पूरी रिपोर्ट मेंटेन होने से निगम क्षेत्र में दिक्कतों की वजह खोजने में भी सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version