रिम्स को हो रहा नुकसान

बेसमेंट के डी-ब्लॉक में रखा है विभिन्न विभागों का कबाड़ खिड़की का ग्रिल व दरवाजा तोड़कर बड़ी मात्रा में कबाड़ की चोरी कर रहे हैं चोर रिम्स के विभिन्न विभागों का कबाड़ बेसमेंट के डी-ब्लॉक में रखा गया है, लेकिन इस कबाड़ पर चोरों की नजर पड़ गयी है. चाेरों ने बेसमेंट की खिड़की पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 8:31 AM
बेसमेंट के डी-ब्लॉक में रखा है विभिन्न विभागों का कबाड़
खिड़की का ग्रिल व दरवाजा तोड़कर बड़ी मात्रा में कबाड़ की चोरी कर रहे हैं चोर
रिम्स के विभिन्न विभागों का कबाड़ बेसमेंट के डी-ब्लॉक में रखा गया है, लेकिन इस कबाड़ पर चोरों की नजर पड़ गयी है. चाेरों ने बेसमेंट की खिड़की पर लगे ग्रिल और दरवाजे को तोड़ कर कबाड़ की चोरी शुरू कर दी है.
इससे रिम्स को आर्थिक क्षति हो रही है. इधर, संबंधित कर्मचारी ने चोरी की सूचना रिम्स प्रबंधन को दे दी है. इस पर रिम्स प्रबंधन ने निजी सुरक्षा एजेंसी से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. प्रबंधन ने निजी सुरक्षा एजेंसी मेसर्स एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंट से पूछा है कि अापको रिम्स की परिसंपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. इसके एवज में आपको मोटी रकम का भुगतान भी किया जाता है. इसके बावजदू कबाड़ की चोरी कैसे हो रही है? रिम्स निदेशक ने सुरक्षा एजेंसी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

Next Article

Exit mobile version