मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा में पास परीक्षार्थियों के लिए होगी स्पेशल स्क्रूटनी
विद्यार्थी को तकनीकी शिक्षण संस्थान में चयनित होने का प्रमाण देना होगा रांची : इंटर की परीक्षा 2018 में शामिल परीक्षार्थी अगर अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो स्क्रूटनी का दावा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर पुस्तिका स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने कि तिथि घोषित कर दी है. सामान्य स्क्रूटनी […]
विद्यार्थी को तकनीकी शिक्षण संस्थान में चयनित होने का प्रमाण देना होगा
रांची : इंटर की परीक्षा 2018 में शामिल परीक्षार्थी अगर अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो स्क्रूटनी का दावा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर पुस्तिका स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने कि तिथि घोषित कर दी है. सामान्य स्क्रूटनी के साथ-साथ मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा में पास वैसे परीक्षार्थी, जो इंटरमीडिएट में अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए स्पेशल स्क्रूटनी की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए विद्यार्थी को तकनीकी शिक्षण संस्थान में चयनित होने का प्रमाण देना होगा.
स्पेशल स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 400 रुपये का शुल्क देना होगा. निर्धारित तिथि के बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. बिना शुल्क व संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन अग्रसारित नहीं होने पर कॉपी की स्क्रूटनी नहीं की जायेगी. स्पेशल स्क्रूटनी के लिए सीधे जैक कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है. सामान्य स्क्रूटनी के लिए दस जुलाई तक आवेदन जमा लिया जायेगा. स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थी को अपने स्कूल-कॉलेज के प्रधान से आवेदन अग्रसारित कराना होगा. एक विषय के स्क्रूटनी के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जायेगा. शुल्क जैक फंड के नाम से देय होगा. रांची कार्यालय के रांची, संताल परगना प्रमंडल के लिए क्षेत्रीय कार्यालय दुमका व पलामू प्रमंडल के लिए डाल्टनगंज में भुगतान होगा. आवेदन के साथ विद्यार्थी को इंटरनेट से निकाले गये अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र की छाया प्रति संलग्न करना होगा.
जैक. 25 जून को शाम पांच बजे तक जमा लिया जायेगा अावेदन
स्पेशल स्क्रूटनी के लिए एक विषय के लिए देने होंगे 400 रुपये
सामान्य स्क्रूटनी के लिए 10 जुलाई तक लिया जायेगा आवेदन, देने होंगे 200 रुपये
स्क्रूटनी में इन बिंदुओं पर होगा विचार
उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठ में आवंटित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हो, तो उसे मुख्य पृष्ठ पर अंकित करते हुए योग में सुधार किया जायेगा.
किसी प्रश्न का उत्तर बिना मूल्यांकन का रह गया हो, तो उसका मूल्यांकन होगा.
अंकों का योग अगर सही नहीं है, तब उसमें सुधार किया जायेगा.
जैक की ओर से कहा गया है कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों को स्पष्ट किया जाता है कि स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नोत्तर का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है.
अंक पत्र में सुधार के लिए भी दें आवेदन
जैक ने अंक पत्र में सुधार के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया है. किसी परीक्षार्थी के अंक पत्र में इनवैलिड, वीथहेल्ड, इनकंप्लीट, एबसेंट लिखा हो, तो आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ पंजीयन रसीद, प्रवेश पत्र व अंक पत्र की छाया प्रति संलग्न करना होगा. आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान से अग्रसारित करना अनिवार्य है. इसके लिए आवेदन दस जुलाई तक जमा लिया जायेगा.
20 जून से जैक से मिलेगा अंक पत्र
इंटर परीक्षा 2017 के साइंस व कॉमर्स संकाय के परीक्षार्थियों की क्रॉस लिस्ट, अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र 20 जून से संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिया जायेगा. स्कूल-कॉलेज डीइओ कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा जिन परीक्षार्थियों के अंक पत्र में माता-पिता के नाम अथवा पंजीयन संख्या में त्रुटि है, वे सात जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए पंजीयन रसीद, अंक पत्र, प्रवेश पत्र की छाया प्रति लगानी होगी. इसके लिए आवेदन को संबंधित स्कूल-कॉलेज के प्रधान से अग्रसारित करना होगा.