कानून होने के बाद भी लाभ से वंचित हैं घरेलू कामगार
रांची : राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन व झारखंड घरेलू कामगार यूनियन द्वारा शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस मनाया गया़ एसडीसी, पुरूलिया रोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार घरेलू कामगार सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है़ […]
रांची : राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन व झारखंड घरेलू कामगार यूनियन द्वारा शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस मनाया गया़ एसडीसी, पुरूलिया रोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार घरेलू कामगार सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है़ वह हमेशा जन साधारण के हित की रक्षा के लिए तत्पर रहे हैं और हमेशा घरेलू कामगारों के हितों के लिए साथ देते रहेंगे़ विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि आइएलओ सी-189 व घरेलू कामगारों के लिए राष्ट्रीय कानून का मुद्दा संसद में रखेंगे़
जब भी किसी घरेलू कामगार के हित की बात आयेगी, वह पीछे नहीं रहेंगे़ विधायक जीतू चरण ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी़ बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य मीरा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता राजन, आली संगठन की अधिवक्ता रेश्मा सिंह ने भी विचार रखे़