बिकेगा एस्सार पावर, मांगा गया कंपनियों से प्रस्ताव

एनसीएलटी ने आइआरपी नियुक्त किया है रांची : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबे एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड (इपीजेएल) के खिलाफ इनसोल्वेंसी प्रोसेडिंग की अनुमति दी है. साथ ही इसके लिए इंटरीम रिज्यूल्यूशन प्रोफेशनल (आइआरपी) को नियुक्त कर दिया है. आइअारपी द्वारा शुक्रवार को एस्सार पावर की बिक्री के लिए एक्सप्रेशन अॉफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 4:29 AM

एनसीएलटी ने आइआरपी नियुक्त किया है

रांची : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबे एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड (इपीजेएल) के खिलाफ इनसोल्वेंसी प्रोसेडिंग की अनुमति दी है. साथ ही इसके लिए इंटरीम रिज्यूल्यूशन प्रोफेशनल (आइआरपी) को नियुक्त कर दिया है. आइअारपी द्वारा शुक्रवार को एस्सार पावर की बिक्री के लिए एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट(इओआइ) निकाला गया है. यानी जो प्लांट को खरीद कर चलाना चाहते हैं वैसी कंपनियों से इच्छा की अभिव्यक्ति मांगी गयी है.
गौरतलब है कि एनसीएलटी ने दिवालियापन कोड के तहत एस्सार पावर का अधिग्रहण कर लिया था और इसके लिए आइआरपी नियुक्त कर दिया है. इधर, एनसीएलटी द्वारा नियुक्त आइआरपी ने टोरी स्थित एस्सार पावर प्रोजेक्ट को अपने कब्जे में ले लिया है. गौरतलब है कि एस्सार पावर झारखंड पर अाइसीआइसीअाइ बैंक का 3468.29 करोड़ रुपये बकाया है. जो कंपनी देने में असमर्थ है. इसके बाद एनसीएलटी ने इसका अधिग्रहण कर लिया.
क्या है एस्सार पावर प्लांट का मामला
एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड द्वारा चंदवा के टोरी रेलवे स्टेशन से सात किमी दूर पावर प्लांट लगाया जा रहा था. 1200 मेगावाट के इस पावर प्लांट के लिए कंपनी द्वारा 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर पावर प्लांट लगाने की दिशा में काफी काम कर लिया गया था. 40 फीसदी काम हो चुका था. कंपनी लगभग 3500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी थी. कंपनी कर्ज के बोझ में दबती चली गयी. कंपनी को कर्ज देने वाले बैंक आइसीआइसीआइ ने कर्ज न देने की स्थिति में एनसीएलटी में याचिका दायर की. इसके बाद एनसीएलटी द्वारा पांच अप्रैल 2018 को कंपनी के अधिग्रहण का आदेश दे दिया गया.
हमने एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट वैसी कंपनियों के लिए मंगाया है जो एस्सार पावर झारखंड को खरीद सके. शुक्रवार को देश के सभी बिजनेस अखबारों में एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट की निविदा प्रकाशित की गयी है.
सौरव जैन, अधिकारी आइआरपी

Next Article

Exit mobile version