18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस कार्रवाई से भड़का गुस्सा, फोर्स को घेरा

विरोध. सिल्ली के टुटकी गांव में सड़क पर उतरे ग्रामीण, सिल्ली-टाटा रोड तीन घंटे तक किया जाम पुलिस गाड़ी पर पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ा पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे ग्रामीण सिल्ली/रांची : सिल्ली थाना क्षेत्र के टुटकी गांव में मारपीट की एक घटना के बाद पुलिस के […]

विरोध. सिल्ली के टुटकी गांव में सड़क पर उतरे ग्रामीण, सिल्ली-टाटा रोड तीन घंटे तक किया जाम

पुलिस गाड़ी पर पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ा
पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे ग्रामीण
सिल्ली/रांची : सिल्ली थाना क्षेत्र के टुटकी गांव में मारपीट की एक घटना के बाद पुलिस के कार्रवाई से क्षुब्ध ग्रामीण शनिवार को सड़क पर उतर गये. एएसआइ राम तपस्या सिंह सहित पुलिस बल को घेर लिया. इस दौरान एएसआइ की पुलिसिया कार्रवाई की कोशिश से ग्रामीण और भड़क गये. सूचना पाकर सिल्ली थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुरी ओपी प्रभारी आरके पांडेय पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. चिरंजीत प्रसाद ने राम तपस्या सिंह को किसी तरह भीड़ से निकाल कर वाहन पर बिठा कर वहां से निकाला, लेकिन भीड़ ने पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ दिया. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. जाम के कारण सिल्ली-टाटा रोड पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
मामला गंभीर होता देख इंस्पेक्टर अजय कुमार वर्मा भी वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. बाद में पुलिस ने घायल जनार्दन महतो को अस्पताल में भर्ती कराया व ग्रामीणों से शिकायत लिखवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ. हंगामे के बाद कुछ लोग थाने पहुंचे व मारपीट के आरोपी श्रीकांत कुम्हार पर प्राथमिकी करा कर लौट गये.
क्याें भड़के ग्रामीण
टुटकी गांव में शुक्रवार को गांव के ही श्रीकांत महतो व जनार्दन महतो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोप है कि श्रीकांत ने जनार्दन को रॉड व अन्य चीजों से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद शुक्रवार की शाम दोनों पक्ष थाना पहुंचे. पहले श्रीकांत बाइक से पहुंचा. जनार्दन महतो पक्ष के लोग बाद में पहुंचे. जनार्दन महतो की पत्नी लखीमनी देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने थाने से यह कह कर चलता कर दिया कि पंचायत में इसका फैसला करो. दूसरे दिन शनिवार को पुलिस पदाधिकारी राम तपस्या सिंह पुलिस बल के साथ टुटकी पहुंचे, तो पुलिस की गाड़ी में आरोपी श्रीकांत को देखकर ग्रामीण पुलिस से उलझ गये. ग्रामीण पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि श्रीकांत पर एफआइआर करने की बजाय पुलिस उसे संरक्षण दे रही है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने राम तपस्या सिंह को मामले की जांच के लिए भेजा था.
महिलाओं का आरोप : पुलिस ने पीटा
वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि राम तपस्या सिंह ने आते ही कई महिलाओं की पिटाई कर दी. वे महिलाओं पर डंडा भांजने लगे. इसलिए पुलिस के व्यवहार से क्षुब्ध होकर हमलोगों को इसका विरोध करना पड़ा. इधर, राम तपस्या सिंह ने आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है.
ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करेगी पुलिस
थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पुलिस गांव में घटना की जानकारी लेने गयी थी. पुलिस के काम में बाधा डालने, सड़क जाम व पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel