डिस्टिलरी पार्क बनाने वाली कंपनी को किया गया डिबार

कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में हुई कार्रवाई रांची : डिस्टिलरी पुल स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने पार्क का निर्माण करनेवाली कंपनी ग्रीन इंडिया को डिबार कर दिया है. नगर आयुक्त ने प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंताआें को भी नोटिस जारी किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 4:39 AM

कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में हुई कार्रवाई

रांची : डिस्टिलरी पुल स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने पार्क का निर्माण करनेवाली कंपनी ग्रीन इंडिया को डिबार कर दिया है. नगर आयुक्त ने प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंताआें को भी नोटिस जारी किया है कि वे आखिर पार्क निर्माण कार्य की कैसी मॉनिटरिंग कर रहे थे. इधर, तालाब के धंसने के बाद पार्क का निर्माण करनेवाली कंपनी ने टूटे हुए भाग की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है.
चार माह पहले हुआ था उदघाटन : दो करोड़ से बने इस पार्क का उदघाटन 29 जनवरी को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया था. 28 मई को आयी बारिश से इस तालाब का उत्तरी घाट धंस गया था. नगर आयुक्त ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि घाट का आधार कमजोर होने के कारण यह हल्की सी बारिश में ही ढह गया.
शुरू से ही विवादों में रहा यह पार्क : डिस्टिलरी तालाब में बना यह पार्क शुरू से ही विवादों में रहा. शुरुआत में जब तालाब को सुखा कर इसका निर्माण किया जा रहा था, तब इंपावर झारखंड सहित कई संगठनों ने पार्क निर्माण के विरोध में आंदोलन किया था. मेयर आशा लकड़ा ने भी तालाब को सुखा कर यहां पार्क बनाने पर नाराजगी जाहिर की थी.
नगर आयुक्त ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंताआें को भी नोटिस जारी किया

Next Article

Exit mobile version