रघुवर दास ने वाजपेयी और जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली

नयी दिल्ली/रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ वह अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने यहां अखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 8:37 AM

नयी दिल्ली/रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ वह अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे.

रघुवर दास ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर जाकर उनकी पत्नी से मुलाकात की. सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे जेटली के स्वास्थ्य के बारे में सीएम ने जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. श्री दास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री रविवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गये हैं.

93 वर्षीय वाजपेयी की स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि, वह लगातार अस्पताल के कार्डियो थोरैसिक सेंटर के आइसीयू में हैं. वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, सीने में जकड़न और यूरिन आउटपुट कम होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version