बेड़ो : गोदाम में लगी आग, खाद व बीज सहित कई सामान राख
बेड़ो : बेड़ो बाजारटांड़ स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदाम में रविवार की रात लगभग नौ बजे आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि उक्त गोदाम में बेड़ो के पवन कुमार साहू की लोहे की एंगल, पाइप, शीट पानी केशा गांव निवासी जमालुल की […]
बेड़ो : बेड़ो बाजारटांड़ स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदाम में रविवार की रात लगभग नौ बजे आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जाता है कि उक्त गोदाम में बेड़ो के पवन कुमार साहू की लोहे की एंगल, पाइप, शीट पानी केशा गांव निवासी जमालुल की खाद, बादाम का बीज, धान बीज, इटकी निवासी अजहर हुसैन का जूट बोरा रखा हुआ था. जो जल कर स्वाहा हो गया. बताया गया कि उक्त तीनों पार्टनर मिल कर बराबर-बराबर हिस्से में उक्त गोदाम में सामान रखते हैं. घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थानेदार जितेंद्र कुमार रमण ने अग्निशामक वाहन बुलाया.
इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था. घटनास्थल पर थाना प्रभारी, सीओ असीम बड़ा, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा सशस्त्र बल के साथ तैनात हैं.