मांडर में दो वाहनों में टक्कर, एक घायल
मांडर : कंदरी मोड़ के निकट रविवार को स्विफ्ट कार व मारुति इको वैन के बीच हुई टक्कर में वैन पर सवार मलती निवासी शहीजान अंसारी (74 वर्ष) घायल हो गये. उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है. दुर्घटना में अन्य […]
मांडर : कंदरी मोड़ के निकट रविवार को स्विफ्ट कार व मारुति इको वैन के बीच हुई टक्कर में वैन पर सवार मलती निवासी शहीजान अंसारी (74 वर्ष) घायल हो गये. उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है. दुर्घटना में अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद कार में सवार लोग कार छोड़ कर फरार हो गये.