नामकुम : बस ने बाइक सवार को कुचला, गंभीर
नामकुम : नामकुम आरओबी पर रविवार देर शाम हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार रांची से कोलकाता जा रही महालक्ष्मी बस (जेएच13सी-7474) ने बाइक (जेएच01बीयू-2732) को चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची व […]
नामकुम : नामकुम आरओबी पर रविवार देर शाम हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार रांची से कोलकाता जा रही महालक्ष्मी बस (जेएच13सी-7474) ने बाइक (जेएच01बीयू-2732) को चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची व घायल को अस्पताल भिजवाया. घायल की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर व खलासी फरार हो गये.